यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा “ऑपरेशन – सुरक्षा” अभियान के तहत यातायात व्यवस्था को सुगम-सुरक्षित बनाने की जा रही है, आवश्यक कार्यवाही

अप्रैल माह में सड़क में सुधार कार्य करने एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु विभिन्न बैठक जिला स्तर पर आयोजित किए गए थे जिसमें माननीय अध्यक्ष महोदय “रोड सेफ्टी सेल” भारत सरकार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं जिला दंडाधिकारी महोदय द्वारा समस्त विभाग की मीटिंग लेकर सड़क में आवश्यक सुधार कार्य एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए थे जिसके परिपालन में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा “ऑपरेशन- सुरक्षा” अभियान चलाकर सड़क के 04 प्रमुख बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है जिसमें सड़क में बाधा उत्पन्न करने वाले वाहनों पर कार्यवाही, अवैध अतिक्रमण/ कब्ज़ा को हटाने का कार्य, सड़क दुर्घटना स्थल प्रमुख मार्ग एवं चौक चौराहे की अभियांत्रिकी त्रुटि को दूर करने स्थल निरीक्षण आवश्यक सुधार कार्य करवाना, देर रात शराब के नशे में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु रात्रि में विशेष वाहन चेकिंग, दो पहिया में हेलमेट ना लगाने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट न लगाने सें होने वाली मौतो को रोकने, तेज रफ़्तार, नो पार्किंग, दो पहिया में तीन सवारी लापरवाह वाहन चालकों पर निरंतर कार्यवाही, सड़को सें कंडम वाहनों को हटाने कार्य, स्कूल/कॉलेज, ग्रामीण क्षेत्र, चौक चौराहे में यातायात नियमों की जानकारी देने जागरूकता कार्यक्रम निरंतर किया जा रहा है साथ ही सड़क में व्यापार करने वाले को लगातार समझाइए दी जा रही है कि सड़क में अतिक्रमण कर व्यापार का संचालन ना करें। इसी प्रकार नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज के नीचे खड़ी वाहनों पर नो पार्किंग की कार्यवाही की जा रहा हैँ।

उक्त अभियान के तहत कल दिनांक 2 मई से लगातार नगर निगम दुर्ग के साथ मिलकर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा संयुक्त रूप से इंदिरा मार्केट से अवैध निर्माण एवं सड़क से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है ताकी इंदिरा मार्केट में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न ना हो इसी प्रकार सेक्टर 10 मार्केट क्षेत्र के अंतर्गत सड़क में खड़ी कंडम वाहनों को हटाने हेतु एवं गैरज संचालको को सड़क में वाहन खड़ा कर रिपेयरिंग कार्य ना करने हेतु समझाइए दी गई, जिस पर ऐसे वाहन मालिकों पर आने वाले दिनों में बीएसपी प्रबंधन के साथ मिलकर उचित वैधानिक कार्यवाही किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post घर में डीजल डालकर आग लगाने का किया गया प्रयास, आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
Next post 15 अप्रैल को निकाह, 29 अप्रैल को प्रेग्नेंट… शादी से पहले भाई ने किया सगी बहन का रेप, ऐसे खुला मामला