ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / घर में डीजल डालकर आग लगाने का किया गया प्रयास, आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

घर में डीजल डालकर आग लगाने का किया गया प्रयास, आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

प्रार्थिया संजू तिवारी थाना आकर रिपोर्ट लिखायी कि दिनांक 30.04.2025 को प्रार्थी का भाई रोहित तिवारी व उसका दोस्त राजा बिल्ली दोनो राहुल सिंह को चाकु मारे थे जिसका उपचार बीएम शाह अस्पताल में चल रहा है । दिनांक 30.04.2025 की रात्री 11.45 बजे अपने घर में सो रही थी तभी डीजल की बदबु और घर के बाहर चिल्लाने की आवाज आई तो घर के बाहर निकलकर देखी तो आस-पास के 10-12 लोग जिसमें कुछ लोग हांथ में डीजल कंटेनर लिये थे ।चार लोगों के हांथ में चाकु, गप्ती चापड़, लेकर लहरा रहे थे व कुछ लोग डीजल से आग लगाने के लिये अन्य वस्तुयें रखकर आक्रामक रूप से एकत्रित होकर सभी को मारने के लिये बोल रहें थे कि तुम लोगों ने राहुल भाई को मारा है हमें बजरंगी भाई व टकला ने तुम सब को जलाकर खत्म करने एवं मारने भेजा है, आज सभी लोगों को आग लगाकर भस्म कर देंगे और घर में डीजल डालकर आग लगा दिये, शोर सुनकर मोहल्ले वाले निकले तो वे सभी लोग फरार हो गये ।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध क्रं. 503/2025 धारा 328(जी), 62, 190(3), बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया । पुलिस टीम द्वारा आगजनी करने वाले व हथियार दिखाकर कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों की पतासाजी कर 1. अनीष यादव 2. सोनू यादव, व अन्य 8 अपचारी बालक को घटना के दो घंटे के भीतर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त चाकू, डीजल का जरकिन विधिवत जप्त कर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला उनि मनीष वाजपेयी, उनि दीपक चौहान, सउनि मोतीराम खुर्से, आरक्षक सुर्या एवं एण्टी क्राइम की टीम की भूमिका उल्लेखनीय रही।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *