ताज़ा खबर
Home / BHOPAL / भोपाल में दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग कांड के विरोध में भड़का जनाक्रोश, महिलाओं का प्रभावी विरोध प्रदर्शन

भोपाल में दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग कांड के विरोध में भड़का जनाक्रोश, महिलाओं का प्रभावी विरोध प्रदर्शन

भोपाल। हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनके साथ दुष्कर्म और फिर ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह के राजफाश के बाद भोपाल में शुक्रवार को बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ। लोगों का गुस्सा सड़कों- चौराहों पर तख्तियां ली हुई युवतियों और महिलाओं के रूप में नजर आया। शहर की बेटियों, छात्राओं और महिलाओं ने 25 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ प्रदर्शन किया। सकल हिंदू समाज के आह्वान पर हर स्थान पर अच्छी भीड़ जुटी। प्रदर्शनकारी आरोपितों के लिए फांसी की सजा की मांग करते हुए नारे लगा रही थीं।

  • नादरा बस स्टैंड पर लव जिहाद के आरोपितों के पुतलों को प्रतीकात्मक रूप से फांसी पर लटकाया गया था। महिलाओं और युवतियों में भारी आक्रोश देखा गया।
  • 10 नंबर मार्केट सहित कुछ स्थानों पर प्रदर्शन के बाद उपस्थित लोगों को लव जिहाद के विरुद्ध संघर्ष करने की शपथ भी दिलाई गई।
  • इस बीच, पूछताछ में यह भी पता चला है कि गिरोह शातिर ढंग से वारदात को अंजाम दे रहा था।

naidunia_image

  • आरोपित साहिल और फरहान के झांसे में आई कई पीड़िताओं ने पुलिस को बताया है कि अशोका गार्डन क्षेत्र में डांस स्टूडियो चलाने वाला साहिल खान इसकी आड़ में देह व्यापार करा रहा था।
  • पुलिस सूत्रों के अनुसार साहिल करीब दो साल से डांस क्लास संचालित कर रहा था।
  • वहां आने वाली युवतियों को वह रुपयों का लालच देकर या फिर ब्लैकमेल कर देह व्यापार के ढकेलता था।

naidunia_image

  • आरोपित डांस क्लास में आने वाली हिंदू युवतियों की दोस्ती भी दूसरे दोस्तों से करवाता था। उनसे दोस्ती का झांसा देकर उनके वीडियो बनाए जाते और फिर ब्लैकमेल किए जाने का काम शुरू हो जाता। पुलिस एक बार फिर साहिल को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

naidunia_image

  • हिंदू युवतियों को निशाना बनाकर उनसे दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने वाले इस गिरोह के पांच आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एक आरोपित अबरार फरार है।
  • इसके साथ ही अन्य थानों में दर्ज एफआइआर के मामले में आरोपित फरहान व साहिल को भी पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। वहीं अली व नबील से पूछताछ की जा रही है।
  • इस मामले में तीन थानों में पांच एफआइआर दर्ज है।
  • आरोपित छात्राओं को टीआईटी कालेज के पास स्थित एक क्लब-रेस्टोरेंट पर लेकर जाते थे। क्लब में कई कमरे मिले हैं।
  • बताया जा रहा है उन्हीं कमरों में पीड़िताओं से दुष्कर्म कर वीडियो बनाए गए हैं। पुलिस ने सरगना फरहान को मौके पर ले जाकर क्राइम सीन का रिक्रिएशन करवाया है।

naidunia_image

About jagatadmin

Check Also

झुकी नजरें, ताऊ के हाथ में हाथ… शादी के पांच प्रपोजल रिजेक्ट कर चुकी अर्चना तिवारी ऐसे गई घर

भोपाल: यूपी के लखीमपुर खीरी से बरामद अर्चना तिवारी को पुलिस ने परिवार को सौंप दिया है। अर्चना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *