



भिलाई नगर, भिलाई बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह को माननीय उपमुख्यमंत्री अरुण साव के करकमलों से “प्राइड ऑफ भिलाई अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा निरंतर किए जा रहे आध्यात्मिक व सामाजिक सेवा कार्यों की सराहना स्वरूप प्राप्त हुआ यह सम्मान मेरे समिति के सभी सदस्यों के कठोर परिश्रम का प्रमाण है


