ताज़ा खबर
Home / विदेश / बलूचिस्तान में नरसंहार जारी, अब लाइन में खड़ा करके 7 लोगों को गोलियों से भूना

बलूचिस्तान में नरसंहार जारी, अब लाइन में खड़ा करके 7 लोगों को गोलियों से भूना

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है. यहां लोगों का नरसंहार हो रहा है. ताजा घटना ज़ियारत जिले की है, जहां मंगलवार को सात स्थानीय लोगों के गोलियों से छलनी शव मिल हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

ज़ियारत के उपायुक्त ज़काउल्लाह दुर्रानी ने बताया कि ये शव सुबह चोटीयार इलाके में मिले. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सभी सात लोगों की हत्या एक ही समय की गई और इन्हें लाइन में खड़ा करके गोली मारी गई है.

हत्या के बाद लोगों ने किया प्रदर्शन

शव मिलने के तुरंत बाद उग्र लोगों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्र हो गई और राजमार्ग पर धरने पर बैठ गई जिससे यातायात बाधित हुआ. दुर्रानी ने कहा, “हम पर्दशनकारियों से बात कर रहे हैं ताकि चोटीयार और ज़ियारत को जोड़ने वाला राजमार्ग खाली कराया जा सके.” उन्होंने ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल भेजा गया है.

बलूचिस्तान प्रांत में शव मिलना नई बात नहीं

बता दें कि बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात और गोलियों से छलनी शव मिलना कोई नयी बात नहीं है. यहां हाल के महीनों में कई हिंसक घटनाएं और हत्याएं हुई हैं, जो मुख्य रूप से बलूच अलगाववादी आंदोलन, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) की गतिविधियों, और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के अभियानों से जुड़ी हैं. चार दिन पहले एक हमले में क्वेटा के पास सड़क किनारे हुए विस्फोट में चार लोग मारे गए थे, जिनमें जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (F) के एक नेता और बच्चे शामिल थे. हमले में कई लोग घायल हुए.

इससे पहले तुर्बत में BLA की मजीद ब्रिगेड ने एक आत्मघाती हमला किया, जिसमें 47 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 30 से अधिक घायल हुए. कलात जिले के मंगोचर क्षेत्र में BLA ने सैन्य शिविर पर हमला किया, जिसमें 17 सैनिक मारे गए थे.

About jagatadmin

Check Also

टीटीपी ने दबाई पाकिस्तान की कमजोर नस, चीन तक बढ़ी बेचैनी, असीम मुनीर बॉर्डर से सेना बुलाने को मजबूर

इस्लामाबाद: तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के लड़ाके पाकिस्तानी सेना को लगातार निशाना बना रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *