



* विगत एक सप्ताह में 46 स्थायी वारण्ट किया गया तामील ।
* वारण्टियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल



फरार स्थायी वारण्ट की तामीली हेतु जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। फरार वारण्टियों की पतासाजी कर धरपकड़ जारी है। विगत एक सप्ताह में थाना दुर्ग से 6, मोहन नगर 8, भिलाई नगर 3, छावनी 2, जामुल 2, खुर्सीपार 3, पाटन 4, रानीतराई 6, अण्डा 3, चौकी लिटिया सेमरिया 2, वैशाली नगर, पुरानी भिलाई, जामगांव, बोरी, चौकी जेवरा सिरसा, स्मृतिनगर, मचान्दूर से 1-1 इस प्रकार 46 फरार स्थायी वारण्टियों की पतासाजी कर गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।