ताज़ा खबर
Home / बिहार / दरभंगा में ससुराल जा रही दुल्हन का अपहरण, हथियार दिखाकर उठा ले गए बदमाश, बिहार में गजब हुआ!

दरभंगा में ससुराल जा रही दुल्हन का अपहरण, हथियार दिखाकर उठा ले गए बदमाश, बिहार में गजब हुआ!

बिहार के दरभंगा जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. चार बाइक पर सवार आठ बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक दुल्हन का अपहरण कर लिया. घटना उस वक्त हुई जब दुल्हन अपने मायके से विदा होकर ससुराल जा रही थी. दुल्हन की मां जानकी देवी ने बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से उसकी बरामदगी की गुहार लगाई है. घटना सकतपुर थाना क्षेत्र की है.

25 अप्रैल को पहुंची थी बारात

बताया जाता है कि दरभंगा के घनश्यामपुर से 25 अप्रैल को भगलू राम के बेटे संजय राम की बारात मधुबनी के लखनौर थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव पहुंची थी. संजय राम की धूमधाम से माला कुमारी से शादी हुई. माला कुमारी 26 अप्रैल की शाम 6 बजे अपने मायके गंगापुर से विदा होकर जा रही थी तभी सकतपुर थाना क्षेत्र में 4 बाइक पर सवार होकर आए आठ बदमाशों ने दूल्हे की गाड़ी को पिस्टल दिखाकर रोक लिया.

डर की वजह से ड्राइवर ने गाड़ी का गेट खोल दिया. इसके बाद बदमाश दुल्हन को बाइक पर बैठाकर लेकर चले गए. उन्होंने दूल्हे और उसके परिजनों को धमकी दी कि अगर पुलिस को सूचना दी तो दुल्हन को जान से मार देंगे.

दुल्हन के भाई ने एक बदमाश की पहचान की

दुल्हन की मां जानकी देवी का कहना है कि विदाई के बाद उसकी बेटी माला ससुराल घनश्यामपुर जा रही थी. उसके साथ दूल्हा संजय राम, दुल्हन का भाई पप्पू राम, लड़के के पिता भगलू राम, लड़के का जीजा और गाड़ी का ड्राइवर आदि थे. रास्ते में मुहतरिया पुल के पास बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी का पीछा कर दुल्हन को अगवा कर लिया. दुल्हन के भाई पप्पू राम ने एक बदमाश की पहचान मनीष कुमार यादव के रूप में की है. मनीष गंगापुर गांव का रहने वाला है.

जेवर और नकदी भी लेकर भागे बदमाश

दुल्हन के पास सोने और चांदी के जेवर भी थे. दूल्हे के पास भी सोने की अंगूठी थी. बदमाश जेवर और नकदी लेकर भाग गए. घटना की जानकारी लड़की के भाई पप्पू राम ने अपनी मां को दी. इसके बाद परिजन मधुबनी के लखनौर थाना पहुंचे, जहां से उन्हें घटनास्थल पर भेजा गया. दुल्हन की मां ने थाने में आवेदन दिया है.

दुल्हे ने कहा- ‘दुल्हन को नहीं अपनाएगा’

उधर दूल्हे संजय कुमार का कहना है कि अगर पुलिस माला को बरामद भी कर लेती है तो वो उसे अपनाने को तैयार नहीं है. क्योंकि उनकी इज्जत और प्रतिष्ठा बर्बाद हो गई है. अब वे दूसरा विवाह करेंगे. उन्होंने प्रशासन से शादी में हुए खर्च की भरपाई की मांग की है.

About jagatadmin

Check Also

धनबाद में BJP नेता की बेटी ने किया प्रेम विवाह, लड़के की मां ने मांगी पुलिस सुरक्षा

अलकडीहा (धनबाद)। धनबाद के जोड़ापोखरा इलाके में रहने वाले एक भाजपा नेता की बेटी ने प्रेम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *