भिलाई में भारत विकास परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में अक्षय तृतीया के दिन सामूहिक सरल विवाह कार्यक्रम का आयोजन

भारत विकास परिषद् की अपनी 1600 इकाईयों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सामूहिक सरल विवाह कार्यक्रम देश के विभिन्न स्थानों में प्रतिवर्ष अक्षय तृतीया के दिन आयोजित किये जाते हैं जिसका उद्देश्य है सरल, सस्ती, संस्कारित और सुखद भावना से सकल समाज के सहयोग द्वारा निर्धन परिवारों की लड़कियों और लड़कों का विवाह गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न कराना।

भिलाई में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्व.भगवती प्रसाद रायका जी की स्मृति में यह कार्यक्रम “अग्रसेन जन कल्याण समिति” भिलाई, “श्री बाँके बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट” भिलाई, “भारत विकास परिषद् “ भिलाई एवं परिषद् की ही महिला प्रधान इकाई “नारायणी “
के संयुक्त तत्वावधान में 29 एवम् 30 अप्रैल 2025, मंगलवार एवं बुधवार को अग्रसेन भवन,सैक्टर 6; महेश्वरी भवन, सेक्टर 6 एवं राधा कृष्ण मंदिर, नेहरू नगर(पूर्व) भिलाई में संपन्न होने जा रहा है।

29 अप्रैल, मंगलवार को हल्दी-मेहंदी-मंगलगीत, दूल्हा दुल्हन को कपड़े और श्रृंगार समग्री वितरण तथा 30 अप्रैल, बुधवार, अक्षय तृतीया के दिन बारात हुडको, आमदी नगर से सेक्टर 9 हनुमान मंदिर एवं अन्य मंदिर / स्थानों से होते हुवे अग्रसेन भवन आएगी जहाँ वरमाला – वैदिक विधि से परिणय संस्कार और फिर गृह उपयोगी सामग्री तथा विवाह प्रमाण पत्र वितरित किए जायेगें । इस पावन अवसर पर अनेक परिवार विशेषकर जिनकी बेटियाँ नही होती हैं वे बढ़ चढ़ कर कन्यादान कार्यक्रम मे तन मन धन से सहभागी बनते हैं ।

समग्र भारतीय समाज के सभी वर्गों का सहयोग एवं सहभागिता इस पुनीत सामाजिक कार्यक्रम में अपेक्षित है।
संपर्क सूत्र: 9425237887, 8319944518, 9479044222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने मंगेतर का किया अपहरण, प्रेमिका सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
Next post एक और कन्या का विवाह यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के सहयोग से संपन्न हुआ