ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / रायपुर एटीएस ने पकड़े तीन संदिग्ध बांग्लादेशी, मुंबई से इराक भागने की फिराक में थे आरोपी

रायपुर एटीएस ने पकड़े तीन संदिग्ध बांग्लादेशी, मुंबई से इराक भागने की फिराक में थे आरोपी

रायपुर। रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रायपुर में अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने आरोपियों को 3 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। तीनों बांग्लादेशी यह कार्रवाई एटीएस टीम द्वारा की गई, जो सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश पर अवैध प्रवासी गतिविधियों पर निगरानी रख रही थी।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और विदेशी नागरिक कानून के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां उनकी रिमांड की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों को सुनिश्चित करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, और आगे भी ऐसी गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

तीन संदिग्ध आरोपी हैं सगे भाई

  • तीनों संदिग्ध बांग्लाभाषी सगे भाई हैं। टिकरापारा रायपुर में मिश्रा बाड़ा निवासी इन तीनों व्यक्तियों ने फर्जी दस्तावेज बनवाए थे। इनकी 26 जनवरी 2025 बगदाद (इराक) जाने के लिए हावड़ा मुंबई मेल ट्रेन से मुंबई पहुंचने की सूचना प्राप्त हुई। एटीएस छत्तीसगढ़ रायपुर ने एटीएस मुंबई नागपाड़ा यूनिट के सहयोग से पायधुनी इलाके से पकड़ लिया।
  • इनके पास से भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड के साथ ही बगदाद का वीजा बरामद किया गया। संदिग्धों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे तीनों जियारत के बहाने बगदाद जाकर छिपकर रुकने वाले थे। वह वापस भारत नहीं आने वाले थे।

संदिग्ध बांग्लादेशी के नाम

  • मोहम्मद इस्माईल पिता शेख शमसुद्दीन 27 वर्ष, मूलनिवासी नाभरन, जिला जैसोर, प्रांत खुलना, बांग्लादेश, वर्तमान पता मिश्रा बाड़ा, ताजनगर टिकरापारा, रायपुर
  • शेख अकबर पिता शेख शमसुद्दीन 23 वर्ष मूलनिवासी नाभरन, जिला जैसोर, प्रांत खुलना, बांग्लादेश, वर्तमान पता मिश्रा बाड़ा, ताजनगर टिकरापारा, रायपुर
  • शेख साजन पिता शेख शमसुद्दीन 22 वर्ष मूलनिवासी नाभरन, जिला जैसोर, प्रांत खुलना, बांग्लादेश, वर्तमान पता मिश्रा बाड़ा, ताजनगर टिकरापारा, रायपुर

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *