ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / ‘मर्दों को तंत्र-मंत्र से बकरा बना देती हैं लड़कियां…’ शख्स के दावे से मचा बवाल, CMO से पुलिस तक पहुंची बात

‘मर्दों को तंत्र-मंत्र से बकरा बना देती हैं लड़कियां…’ शख्स के दावे से मचा बवाल, CMO से पुलिस तक पहुंची बात

‘कुछ लड़कियां अपने ‘तंत्र-मंत्र’ से मर्दों को बकरा बना देती हैं. फिर वे उन्हें रात में वापस इंसान बनाती हैं और तांत्रिक प्रथाओं के तहत उनके साथ संभोग करती हैं.’ इंस्टाग्राम पर 30 लाख फॉलोअर्स वाले फाइनैंसियल इंफ्लूएंसर अभिषेक कर यह सनसनीखेज दावा करके विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने एक पॉडकास्ट में असम के एक गांव की लड़कियों को लेकर यह दावा किया था, जिस पर विवाद गर्मा गया. राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस पर सख्त नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ एक्शन की बात कही है. हालांकि इस विवाद के बाद अभिषेक को होश आया और उन्होंने अपनी बातों के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगी है.

अभिषेक ने इस हफ्ते की शुरुआत में उद्यमी रिया उप्रेती के साथ पॉडकास्ट शो के दौरान दावा किया था, ‘असम में आज भी आप जाओगे तो एक जगह है, जहां पर कहते कि एक गांव है. वहीं की लड़कियों को इतनी ज्यादा सिद्धियां हासिल हैं कि आप इंसान बनकर जाते, और वे आपको बकरी या किसी दूसरे जानवर में बदल सकती हैं. और रात को वह वापस आपको इंसान बनाकर संभोग करती हैं. क्यों, क्योंकि वहां काफी तांत्रिक प्रथाएं हैं और इसका रूट यहां से चलता है.’

सीएम ऑफिस ने असम के इतिहास और परंपराओं पर इसे ‘अस्वीकार्य टिप्पणी’ करार देते हुए कहा, ‘रिया उप्रेती नाम के एक यूट्यूब चैनल का एक वीडियो देखा गया, जिसमें अभिषेक कर नामक एक शख्स असम के इतिहास और परंपराओं पर अस्वीकार्य टिप्पणी करता हुआ दिखाई दे रहा है. गलत सूचना फैलाने के लिए उस व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सकती है.’

खुद के खिलाफ पुलिस एक्शन के डर से अभिषेक कर को आखिरकार अपनी गलती का एहसास हुआ. उन्होंने एक्स पर असम सीएमओ की पोस्ट का जवाब देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने अपनी गलती के लिए माफी मांगते हुए हुए कहा कि उन्होंने पॉडकास्टर से उस क्लिप को हटाने के लिए कहा है, जिसने लोगों को नाराज़ किया.

अभिषेक ने अपने वीडियो में कहा, ‘असम के लोगों, सीएमओ, जीपी सिंह और हर संबंधित पक्ष से माफ़ी मांगता हूं, जो आहत हुए हैं. (मेरा) इरादा किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था और आगे भी यह ध्यान रखूंगा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.’

इस वीडियो में अभिषेक को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि वह पब्लिक प्लेटफ़ॉर्म पर बोलने से पहले डेटा के दूसरे स्रोतों पर निर्भर करते समय अधिक सावधान रहेंगे.

अभिषेक कर एक प्रसिद्ध फाइनैंसियल इंफ्लूएंसर या ‘फ़िनफ़्लुएंसर’ हैं, जो अक्सर विभिन्न पॉडकास्ट पर निवेश और स्टार्टअप से जुड़े विषयों पर चर्चा करते हैं. उनके यूट्यूब चैनल के लगभग 20 लाख सब्सक्राइबर हैं, जबकि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 30 लाख फ़ॉलोअर्स हैं.

About jagatadmin

Check Also

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना *- 5 से 11 नवम्बर 2025 तक श्रद्धालु करेंगे तीर्थ दर्शन* …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *