



दुर्ग: जिले की पुलिसिंग में कसावट लाने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ल ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने जिले के पुलिस महकमें में तैनात एक प्रधान आरक्षक और 3 आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है।



जानकारी के मुताबिक सस्पेंड हुए सभी कर्मचारियों पर गांजा कारोबारियों से संबंध होने के आरोप लगे थे। इन आरोपों की पुष्टि होते ही उन्हें निलंबित कर दिया। एसपी जितेंद्र शुक्ला के इस सख्ती से जिले के थानों में पदस्थ दूसरे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया हैं।