



वाइल्ड एनिमल से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आते हैं. इनमें शेर, चीता, हाथी और बंदर जैसे जानवरों का अलग-अलग अंदाज देखने को मिलता है. शेर और चीता जहां दूसरे जानवरों पर अटैक करते दिखते हैं तो वहीं बंदर जैसे जानवर हमेशा मस्ती के मूड में ही रहते हैं. सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स हाथों में डंडा लिए शेर के पास पहुंच जाता है. फ्रेम में आगे ऐसा नजारा कैद हुआ जिसने सबके होश उड़ा दिए. वाइल्ड एनिमल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.



शेर को डंडा मारने पहुंचा शख्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देख मालूम होता है कि शख्स शेर का केयरटेकर है. जंगल में घूमते शेर को हांकने वो डंडा लेने पहुंचा है. देख सकते हैं कि किस तरह शख्स हाथों में डंडा लिए खूंखार शेर को हांकना शुरू कर देता है. शेर कई बार अटैक करने की कोशिश करता है मगर शख्स बिना डरे उसे भगाने लगता है. अंत में आप देखेंगे कि शेर शख्स का कहना मानकर मौके से भाग निकलता है. हालांकि जिस तरह का नजारा इस वीडियो में दिखाई दे रहा है वैसा आमतौर पर कहीं नजर नहीं आता है.
ऐसा सीन नहीं देखा होगा
शेर और शख्स का यह वीडियो officialbharat__ नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. एक यूजर ने लिखा है, ‘शेर को खेत में देखकर किसान को लगता गुस्सा आ गया.’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘लगता है भाई ने माउंटेन ड्यू पी रखी है.’ इसी तरह के रिएक्शन वीडियो पर लगातार पोस्ट हो रहे हैं. हजारों की संख्या में लाइक्स और व्यूज भी वीडियो पर आ चुके हैं.