



भिलाई। नगर निगम भिलाई क्षेत्र में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी किफायती आवास के अंतर्गत नगर पालिक निगम भिलाई के डॉ बीआर अंबेडकर सर्व मांगलिक भवन, गौरव पथ बैकुंठ धाम भिलाई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया जाएगा। यह मकान पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया है। जो प्रमुख रूप से सूर्य बिहार के पीछे खमरिया भिलाई, अविनाश मेट्रोपोलिस जुनवानी कोहका ,एवं स्वप्निल बिल्डर कुरूद में स्थित है । मोर मकान मोर आस घटक के 150 आवंटित हितग्राही, मोर जमीन मोर मकान घटक के 596 लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा। जिनके द्वारा केंद्र एवं राज्यांश की राशि प्राप्त कर स्वयं के द्वारा मकान निर्माण कर लिया गया है। उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हितग्राहियों को गृह प्रवेश प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। सभी हितग्राहियों के लिए वहां पर व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर नगर के सांसद, विधायक, महापौर, पाषर्दगढ़, आयुक्त उपस्थित रहेंगे ।



कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। नगर निगम भिलाई द्वारा सभी हितग्राहियों को सूचित किया गया है। हिसग्रही अपने जमा राशि का कागज लेकर आएंगे, वहां पर उन्हें मकान प्रवेश का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा । समय का सब ध्यान रखेंगे। जनसंपर्क विभाग, नगर पालिक निगम भिलाई ।
Jagatbhumi Just another WordPress site
