



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारे देश की सेना युवा होनी चाहिए, सेना दुश्मनों को कड़ी टक्कर देने के लिए होती है, हमें अपने युवाओं पर भरोसा होना चाहिए और सेना में युवाओं की ताकत बढ़ानी चाहिए. हमारी सेना देश का गौरव है. आज पूरा देश हमारी सेना को देख रहा है, हमारे रक्षा क्षेत्र में इतने सुधार हो रहे हैं, जितने आज़ादी के इतने सालों में कभी नहीं हुए.



हमारी सेना का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, ताकि हमारी सेना हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब दे सके. देश की सुरक्षा के उद्देश्य से पिछले कुछ सालों में कई चीजें बदली हैं. CDS का पद बनने के बाद एकीकरण और मजबूत हुआ है. आज मैं संतोष के साथ कह सकता हूं कि CDS व्यवस्था बनने के बाद थिएटर कमांड की दिशा में प्रगति हो रही है, जो देश की सुरक्षा के लिए ज़रूरी है. आत्मनिर्भर भारत, हमारी सेना को आत्मनिर्भर बनाने में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाई जा रही है.”
लोकसभा में अपने भाषण के बीच पीएम मोदी ने हाथरस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए भरोसा दिया कि पीड़ितों को हर तरह से मदद की जाएगी. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि देश में ऐसे लोग भी हैं जो देश को विभाजित करने वाली ताकतों का साथ दे रहे हैं. ऐसे लोगों से देशवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि कुछ इकोसिस्टम ऐसे हैं जो देश को बर्बाद करने पर तुले हैं. मैं इनको चेतावनी देता हूं कि उसकी हर साजिश का जवाब उसी की भाषा में मिलेगा.
पेपर लीक मामले पर पीएम मोदी ने कहा कि देश के हर नौजवान को कहना चाहता हूं कि सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अत्यंत गंभीर है और युद्धस्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं. भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा.
पेपर लीक मामले पर पीएम मोदी ने कहा कि देश के हर नौजवान को कहना चाहता हूं कि सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अत्यंत गंभीर है और युद्धस्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं. भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा.
Jagatbhumi Just another WordPress site
