ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / आई.एच.एस.डी.पी. आवास जवाहर नगर 3/31 का आबंटन किया गया निरस्त

आई.एच.एस.डी.पी. आवास जवाहर नगर 3/31 का आबंटन किया गया निरस्त

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत आई.एच.एस.डी.पी. आवास योजनांतर्गत जवाहर नगर में आवास क्रं. 3/31 आबंटन किया गया है। जो कि आबंटित आवास स्वयं के उपयोग के लिए आबंटन किया जाता है। किन्तु  दुर्गेश चैहान/ रमेश चैहान द्वारा आवास पर स्वयं निवास न कर अन्य व्यक्ति  संगीता साव को किरायेदारी के रूप में दिया गया था।  आवास के संरचना में परिवर्तन कर दिवार को तोड़कर दरवाजा खोला गया है।

जोकि आवास आबंटन का ईकरारनामा/पटटा विलेख कि कंडिका क्रमांक 3 एवं 7 अनुसार आबंटिती हर समय पर अपना आवास अच्छी हालत में बनाये रखेगें। भवन में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जावेगा। आबंटित आवास स्वयं के आवासीय उपयोगार्थ ही होगा। उन्हें किसी अन्य को देने अथवा आवास किराए में देने,  विक्रय , दान में देने अथवा किसी भी रीति से अन्य परिवर्तन करने का अधिकारी नहीं नहीं रहता है। सभी नियमों का स्पष्ट उल्लेख उल्लेख करके लिखित में दिया गया है । इसका उल्लंघन किसी भी  आवंटिती  को नहीं करना है।

इस प्रकार के नियमों का उल्लंघन कर  गलत उपयोग करने वालों मकान धारी का मकान का आवंटन कलेक्टर द्वारा जिला चयन समिति की बैठक दिनांक 20.02.2024 को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। उक्त बैठक में आवास आबंटन निरस्त कर दिया गया है। आबंटनकर्ता 7 दिवस के भीतर अपना कब्जा रिक्त करें।

इस प्रकार के मकान को निगम द्वारा आवास रिक्त कराकर सील करने की कार्यवाही की जावेगी।  इसी तारतम में  बुधवार को आम्रपाली में भी अवैध कब्जाधारियों पर निगम प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जावेगी। अवैध  कब्जाधारी स्वयं खाली कर दें, अन्यथा कोई भी टूट परेशानी होने पर  संपूर्ण जिम्मेदारी अवैध की स्वयं की होगी। निगम द्वारा पूर्व में सूचना दिया जा चुका है।

About jagatadmin

Check Also

15 ऑटो को जप्त कर मोटर विकल एक्ट के तहत किया गया कार्रवाही

दुर्ग: जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित बनाये …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *