ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / प्रधानमंत्री निःशुल्क डायलिसिस योजना अंतर्गत एस्काग संजीवनी द्वारा डायलिसिस यूनिट का संचालन

प्रधानमंत्री निःशुल्क डायलिसिस योजना अंतर्गत एस्काग संजीवनी द्वारा डायलिसिस यूनिट का संचालन

दुर्ग: जिला चिकित्सालय दुर्ग में प्रधानमंत्री निःशुल्क डायलिसिस योजना के अंतर्गत मात्र 02 डायलिसिस मशीने थी, इस निःशुल्क डायलिसिस योजना के अंतर्गत एस्काग संजीवनी द्वारा डायलिसिस यूनिट का संचालन किया जा रहा है। पूर्व में सिर्फ 50-55 डायलिसिस हो पाता था। सिविल सर्जन डॉ. हेमंत साहू से मिली जानकारी अनुसार निःशुल्क डायलिसस प्रोगाम के अंतर्गत फेयर फैक्स ट्रस्ट द्वारा वर्ष 2019 में जिला चिकित्सालय दुर्ग को 05 मशीने प्राप्त हुई है। जिसमें वर्तमान में 350-400 डायलिसिस प्रति माह हो रहे है। जिला चिकित्सालय द्वारा आयरन सुक्रोस जिसकी कीमत 350-400 रूपये है, जिसे रोगियों को निःशुल्क प्रदाय किया जाता है।

जिसे समय-समय पर शासन द्वारा प्राप्त होने पर इंजेक्शन एरिथ्रोपोइटिन भी रोगियों को निःशुल्क दिया जाता है। जिसकी बाजार में कीमत 1800-2000 रूपये है। वर्तमान में किडनी के गंभीर मरीजों को डायलिसस नोडल ऑफिसर डॉ. देवेन्द्र साहू द्वारा सेंट्रल लाइन लगाया जा रहा है, जिससे रोगियों को बाहर नहीं जाना पड़ता है। यहां हेपेटाइटीस-सी के रोगियों को शासन स्तर से प्राप्त मेडिसिन भी निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।

जिसका बाजार मूल्य 10-15 हजार रूपये है। जिला चिकित्सालय दुर्ग में प्रतिमाह लाभांवित मरीजों की संख्या 38-40 एवं प्रतिमाह डायलिसिस 350-400 होता है एवं प्रतिवर्ष लगभग 5500-6000 मरीजों का निःशुल्क डायलिसिस किया जा रहा है।

About jagatadmin

Check Also

जमीन पर सोई दो सगी बहनों को जहरीले सांप ने काटा, दोनों की मौत.

सूरजपुर। जिले के चंदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम गोवर्धनपुर में सर्पदंश से दो सगी बहनों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *