ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / ACB की कार्रवाई: पासपोर्ट अधिकारी को ACB ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

ACB की कार्रवाई: पासपोर्ट अधिकारी को ACB ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

अंबिकापुर। ACB ने एक बार फिर कार्रवाई करते हुए एक जूनियर पासपोर्ट ऑफिसर को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी पासपोर्ट वैरफिकेशन के लिए रिश्वत मांग रहा था। आपको बता दें कि, पिछले कई दिनों से एसीबी रिश्वत के मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है।

क्या है पूरा मामला ?

आपको बता दें कि, अंबिकापुर पासपोर्ट ऑफिस में एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वतखोर अधिकारी को पकड़ा है। अंबिकापुर के पोस्ट आफिस में पदस्थ जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर को रंगे हाथ 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार रिश्वतखोर अफसर का नाम संकट मोचन राय है। पासपोर्ट जांच के नाम पर आवेदक ने इसरार अंसारी से 8 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

आवेदक पिछले 1 महीने से पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए प्रधान डाकघर स्थित पासपोर्ट ऑफिस जा रहा था। उससे अधिकारी काम करने की एवज में लगातार  रिश्वत मांग रहा था लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे, इसलिए आवेदक का काम नहीं हो पा रहा था। आखिरकार परेशान आवेदक ने ACB में शिकायत की, जिसके बाद एसीबी की टीम पासपोर्ट ऑफिस पहुंची और अधिकारी को घूस देते ही गिरफ्तार कर लिया।

About jagatadmin

Check Also

जमीन पर सोई दो सगी बहनों को जहरीले सांप ने काटा, दोनों की मौत.

सूरजपुर। जिले के चंदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम गोवर्धनपुर में सर्पदंश से दो सगी बहनों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *