ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / यातायात नियम तोड़ने वालों के लायसेंस हो रहे रद्द, अब तक 280 DL सस्पेंड

यातायात नियम तोड़ने वालों के लायसेंस हो रहे रद्द, अब तक 280 DL सस्पेंड

दुर्ग : जितेन्द्र शुक्ला ,पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर एवं सतीष ठाकुर, सतांनद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा इस वर्ष विगत 4 माह में 280 लापरवाह वाहन चालको के लायसेंस सस्पेंड करने हेतु परिवहन विभाग को प्रेषित किया गया है जिसमें परिवहन विभाग द्वारा सभी वाहन चालको का लायसेंस को सस्पेंड किया गया है यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 280 प्रकरण में से 204 प्रकरण छ.ग. राज्य के सभी जिलों एवं 76 प्रकरण अन्य राज्यों के वाहन चालको का भेजा गया है।

सुप्रीम कोर्ट के गाईड लाईन के अनुसार मोटर व्हीकल एक्ट के 07 धाराओं जिसमें तेज रफ्तार वाहन चालन, रेड सिग्नल जम्प, शराब सेवन कर वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करना, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाना, विपरीत दिशा से वाहन चालन करना एवं माल वाहक में ओवर लोड माल ले जाना में वाहन चालको के लायसेंस सस्पेड करने निर्देशित किया गया है।

About jagatadmin

Check Also

नौकरी का पेंच फंसता देख सिपाही ने ‘प्यार’ का समझौता करके मंदिर में लिया सात फेरे

उन्नाव : सदर कोतवाली में तैनात आरक्षी योगेंद्र यादव व ममता के बीच पहले इश्क …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *