



कौशाम्बी : पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में गौतस्करों एवं गोकशी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी समर बहादुर एवं समस्त क्षेत्राधिकारी गणों के नेतृत्व में जनपद के सभी सर्किलों में एक साथ भारी पुलिस बल के साथ गोकशी एवं गौतस्करी के अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया गया तथा ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी की गयी ।



सत्यापन के उपरान्त पूर्व में गौतस्करी व गोकशी की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों एवं सक्रिय अपराधियों के घरों की तलाशी ली गयी तथा वांछित अभियुक्तों के घर दबिश दी गयी व आस-पास के लोगों से आवश्यक जानकारी जुटाई गयी । साथ ही अपराधियों के परिवारीजनों व आस-पास के लोगों को भी हिदायत दी गयी कि यदि कोई भी अपराधी अवांछनीय/अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होता है तो इसकी जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दें जिससे अपराधी के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी अंकुश लगाया जा सके ।
Jagatbhumi Just another WordPress site
