ताज़ा खबर
Home / देश / यू-ट्यूबर युवती के साथ गैंगरेप के मामले 6 अरेस्ट

यू-ट्यूबर युवती के साथ गैंगरेप के मामले 6 अरेस्ट

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक यू-ट्यूबर युवती से गैंगरेप के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि ये आरोपी पहले से ही हत्या, मारपीट, अवैध शराब बनाने के आरोप में जेल जा चुके हैं.

पुलिस ने गैंगरेप की घटना के कुछ घंटे के बाद ही गैंग के सरगना को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया था. इसके बाद अन्य पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिला मजिस्‍ट्रेट के आदेश पर सभी के खिलाफ गैंगस्‍टर की कार्रवाई की गई है.

यू-ट्यूबर युवती के साथ गैंगरेप के मामले 6 अरेस्ट

एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्‍थी ने बताया कि जिला मजिस्‍ट्रेट के आदेश पर रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के कठउर के गैंग लीडर प्रद्युम्न निषाद के अलावा आकाश, परमात्मा उर्फ छोटू, तारकेश्वर, दिनेश निषाद और विपिन निषाद के खिलाफ रेप और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

बता दें, 3 अगस्त को गीडा थानाक्षेत्र के अमरूद मंडी में सुबह 3 बजे इन बदमाशों ने एक यूटूबर युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था. सभी आरोपी हत्या, मारपीट, अवैध शराब निर्माण और गैंगरेप के आरोपियों पर जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 3 (1) तहत कार्रवाई की गई है.

युवती को ऑटो से खींंचकर बाइक पर बैठकर बाग में ले गए थे 

आरोपी गैंग के लीडर प्रदुमन निषाद के खिलाफ पूर्व में 9, आकाश के खिलाफ 5, विपिन और परमात्मा के खिलाफ 4, दिनेश के खिलाफ दो मुकदमें दर्ज हैं. इन आरोपियों ने एक 25 साल की यूट्यूबर युवती को ऑटो से खींचकर बाइक पर जबरन बैठाकर अमरूद के बाग में ले गए थे. जहां पांचों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद युवती बेहोश हो गई थी.

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *