ताज़ा खबर
Home / देश / ‘जवानों को पिटाई’ के बयान पर राहुल गांधी ‘जवानों से माफी मांगें’मुख्यमंत्री योगी

‘जवानों को पिटाई’ के बयान पर राहुल गांधी ‘जवानों से माफी मांगें’मुख्यमंत्री योगी

अरुणाचल प्रदेश: तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर राजनीतिक बयानबाजी जारी है. राहुल गांधी  ने इस मामले में मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा था, “चीन हमारे जवानों को पीट रहा है.” वहीं कांग्रेस सांसद के इस बयान के बाद बीजेपी  के नेताओं के ओर से तीखी प्रतिक्रिया आ रही है. बीजेपी ने कांग्रेस  नेता पर देश में भ्रम फैलाने और सैनिकों का मनोबल गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. अब यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी निंदा की है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “राहुल गांधी का बयान अत्यंत ही अमर्यादित, बचकाना और राष्ट्रविरोधी तत्वों को प्रेरित करने वाला है. अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत और भारतीय सेना को अपमानित करने वाला है. हम उनके बयान की निंदा करते हैं. हम कांग्रेस और राहुल गांधी की इस सोच की निंदा करते हैं. उनसे ये मांग करते हैं वे देश की जनता और देश के बहादुर जवानों से माफी मांगे.”

वहीं राहुल गांधी ने मीडिया को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें यकीन है कि पत्रकार उनसे सचिन पायलट और अशोक गहलोत से लेकर हर चीज के बारे में पूछेंगे, लेकिन चीन पर एक सवाल नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘जो चीन का खतरा है और मुझे तो वो स्पष्ट है और मैं इसको लेकर दो-तीन साल से कह रहा हूं, लेकिन केंद्र सरकार उसको छिपाने की कोशिश कर रही है. सरकार उसको नजरअंदाज कर रही है, मगर उस खतरे को न तो छुपाया जा सकता है और न ही उसकी अनदेखी की जा सकती है.’’

गांधी की ओर से यह आलोचना ऐसे समय की गई, जब पहले थलसेना की पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आर पी कलिता ने कहा कि देश की उत्तरी सीमा से सटे सीमा क्षेत्रों में ”स्थिरता” है और वहां भारतीय सशस्त्र बलों का ”मजबूत नियंत्रण” है. उन्होंने कहा, ‘हम सभी परिस्थितियों और आकस्मिक चीजों से निपटने के लिए तैयार हैं.’

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *