



कोंडागांव जिले में एक अनियंत्रित कार खड़ी ट्रक के पीछे घुस गई। इससे कार सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।



मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे 30 जुगानी कैंप के पास एक कार अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में जा घुसी।
हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए फरसगांव अस्पताल लाया। यहां घायलों का इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Jagatbhumi Just another WordPress site
