क्रान्ति सेना के प्रदेशाध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार

रायपुर  छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के प्रदेशाध्यक्ष अमित बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि अमित बघेल को गिरफ्तार कर बालोद लाया जा रहा है। बघेल की गिरफ्तारी के लिए 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लगाया गया था।

गिरफ्तारी के बाद इन्हीं पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में बघेल को बालोद लाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए 2 बस और 40 कार से 10 जिले की पुलिस टीम मौके पर पहुँची थी।

दरअसल बालोद में अमित बघेल ने कथित तौर पर जैन मुनियों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। 25 मई को बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में छतीसगढ़िया क्रांति सेना का कार्यक्रम आयोजित था। इसी कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने जैन मुनियों पर मंच से टिप्पणी की थी।

इसी के विरोध में जैन समुदाय ने अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग की थी। इस संबंध में जैन समाज के लोगों ने राज्यपाल से भेंट कर अमित बघेल की गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ” इंटरव्यू में राजगीत गाकर श्रद्धा ने पैनलिस्ट को किया था इंप्रेस
Next post सिद्धू मूसेवाला के अंतिम विदाई, गांव में उमड़ा जनसैलाब