



रायपुर छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है। आज से 12वी की परीक्षा शुरू हो गई है। कल से 10वी की परीक्षा शुरू होगी। 2.93 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कोरोना काल के बाद पहली बार ऑफलाइन परीक्षा हो रही है। 6787 स्कूलों में परीक्षा होगी। वही छत्तीसगढ़ बालोद जिले में 12वीं की बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो गया है। पहला विषय हिंदी, 12वीं की परीक्षा में 10 हजार 622 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए। कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए इस बार कुल 206 परीक्षा केंद्र बनाए गए साथ ही 11 उड़नदस्ता टीम भी बनाई गई है। संबंधित स्कूल के ही प्राचार्य को केंद्राध्यक्ष बनाया गया हैं। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12 तक का है।



बलरामपुर में भी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है। जहां पहला विषय आज हिंदी है। हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में कुल 8312 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए सभी हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके साथ ही जांच के लिए अलग से उड़नदस्ता दल नियुक्त किए गए हैं
Jagatbhumi Just another WordPress site
