



कश्मीर का कुपवाड़ा, जहां की ठंड के बारे में सोच कर ही शरीर सिहर उठता है। हौसले पस्त हो जाते हैं। खून जम जाता है और हड्डियों में गलन महसूस होने लगती है, लेकिन यह ठंड और बर्फबारी न तो भारतीय सेना के हौसले को डिगा सकती है और न ही उन्हें एक पल के लिए हताश कर सकती है।



बल्कि, कुपवाड़ा से जो वीडियो सामने आया है, उसमें भारतीय जवान ऐसे दिख रहे हैं, जिसको देखकर किसी का भी सीना गर्व से चौड़ा हो जाए।
भारतीय सेना की ओर से जवानों का डांस करते हुए वीडियो साझा किया गया है। इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी भारतीय सेना के हवाले से ट्वीट किया है।
वीडियो में बर्फ की चादर के बीच तिरंगा लहराता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके आगे सेना के जवान खुखरी डांस कर रहे हैं।
भारतीय सेना ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें बर्फबारी और कठिन परिस्थितियों के बीच जवान सरहदों की रक्षा के लिए अपनी ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं।
Jagatbhumi Just another WordPress site
