हर्ष मिनटों में बना रहा CM और कलेक्टर की पेंटिंग

हर्ष मिनटों में बना रहा CM और कलेक्टर की पेंटिंग

बिलासपुर  हुनरमंद छात्र ने अपनी प्रतिभा की छाप बिखेरी है। जिसे देखकर हर कोई कायल हो गया है। बिलासपुर के एक गवर्नमेंट स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र हर्ष रजक के हाथों में ऐसी कलाकारी है कि वह चेहरा देखकर कागज पर तस्वीरें उकेर लेता है।

हर्ष ने जिला स्तरीय राज्योत्सव प्रदर्शनी में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए मिनटों में ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर का स्केच मिनटों में तैयार किया। जिसे देखकर सभी हैरान रह गये। आप को बता दे की चांटीडीह में रहने वाला छात्र हर्ष रजक गवर्नमेंट स्कूल में पढ़ता है।

बचपन से ही उसकी रूचि पढ़ाई के साथ-साथ पेटिंग में भी हैं। वह स्केच में बॉलीवुड के अभिनेता और महानायकों का तस्वीर बनाने लगा। शुरूआत में आर्थिक तंगी के चलते वह कोयले के टुकड़ों से कागज में स्केच बनाता था।

फिर धीरे-धीरे कर उसके हाथ ऐसे मंज गए कि हर्ष एक पेंटर की भांति स्केच बनाने लगा। इस दौरान उसकी प्रतिभा को देखकर लोग मदद के लिए पेंसिल, रबर पेंसिल, ड्राइंग चार्ट उपलब्ध कराने लगे।

उसकी इस कलाकारी को देखकर लोग पेटिंग व स्केच के लिए सामान खरीदकर देते और अपनी तस्वीरें भी बनवाते। इस दौरान स्कूल के शिक्षकों ने भी उसकी प्रतिभा को निखारने में मदद की है।

यही वजह है कि अब छात्र हर्ष चेहरा देखकर मिनटों में ही कागज में हुबहू स्केच बना लेता है। उसकी प्रतिभा को आगे लाने के लिए राज्योत्सव की प्रदर्शनी में शिक्षा विभाग ने हर्ष को शामिल किया।

इस दौरान छात्र हर्ष ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर की तस्वीरें बनाई। 16 वर्षीय छात्र के इस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post CM भूपेश बघेल की घोषणा : हर साल जनवरी में होगा छत्तीसगढ़ लोक साहित्य और युवा महोत्सव, आयोजन
Next post राज्योत्सव में सम्मान न मिलने से नाराज MLA