ताज़ा खबर
Home / देश / 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 31 हजार से ज्यादा केस दर्ज

24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 31 हजार से ज्यादा केस दर्ज

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 31 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 31 हजार 923 मामले सामने आए हैं .

इस दौरान कोरोना के कारण 282 मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं, 31 हजार 990 रिकवरी हुई हैं।

सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.90 फीसद हैं, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। इस बीच सकारात्मकता दर 2.09 फीसद है,

24 दिनों में तीन फीसद से कम है। वहीं, साप्ताहिक सकारात्मकता दर घटकर 2.11 फीसद हो गई है। यह पिछले 90 दिनों में तीन फीसद से कम रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी तक 3,28,15,731 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं, जिसमें से 31,990 रिकवरी पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई हैं। देश ने मार्च 2020 के बाद से अब तक की सबसे अधिक रिकवरी दर्ज की है और यह वर्तमान में 97.77 प्रतिशत है। वहीं, मृत्युदर 1.33 प्रतिशत है।

पूरे भारत में अब तक कुल 55.83 करोड़ कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 22 सितंबर तक COVID-19 के लिए कुल 55,83,67,013 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 15,27,443 नमूनों की टेस्टिंग बुधवार को की गई है।

मंत्रालय ने यह भी बताया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 83,39,90,049 खुराकें दी गई हैं, जिनमें से पिछले 24 घंटों में 71,38,205 खुराकें दी गईं।

About jagatadmin

Check Also

जिसे पूरे देश में ढूंढ रही थी पुलिस उसे रामलला ने पकड़वाया,

मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के कटनी में कुख्यात आरोपी किस्सू ऊर्फ किशोर तिवारी को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *