



सेक्टर क्षेत्र में भी आज से ड्राइव इन वैक्सीनेशन की शुरूआत हो चुकी है। जैसे ही लोगों को पता चला कि सेक्टर 5 में शाम को टीकाकरण हो रहा है, वहां से गुजरने वाले आवश्यक कार्य से निकले हुए वरिष्ठ नागरिक भी टीका लगवाने पहुंच गए! सेक्टर क्षेत्र में यह पहला टीकाकरण केन्द्र है




जहां वरिष्ठ नागरिक अपने स्वयं के चार पहिया वाहन से आकर कार में ही बैठे-बैठे टीका लगवायेंगे। इसके लिये गणेश मंदिर के सामने का स्थल चयन किया गया है। लाॅकडाउन के दौरान इसके आस पास की सड़के खाली है जिन्हें पार्किंग स्थल बनाया गया है। इस स्थल पर वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण सायं 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगा। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुये सायं कालीन टीकाकरण का फैसला लिया गया है ताकि धूप से राहत मिल सके, यह निगम प्रशासन की एक अच्छी पहल है।
Jagatbhumi Just another WordPress site
