ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / ड्राइवर ने पहले कहा-कार पूरी खाली है, पुलिस को शक बढ़ा, जांच में मिले नगद 1.67 करोड़ रुपये

ड्राइवर ने पहले कहा-कार पूरी खाली है, पुलिस को शक बढ़ा, जांच में मिले नगद 1.67 करोड़ रुपये

रायपुर। चेकिंग के दौरान पुलिस ने इनोवा कार से एक करोड़ 67 लाख रुपये नकदी बरामद की है। रकम कार के एक सीक्रेट चेंबर में छिपाकर रखी गई था। कार का नंबर 23 बीएच 8886 है। पुलिस को लाकर से 500 रुपये के 30,500 नोट, 200 के 6,661 नोट और 100 के नोट शामिल थे। पुलिस को शक है कि ये रकम हवाला या सट्टे की हो सकती है।

naidunia_image

सुरक्षा के लिए लगा रखा था लॉक

  • गिरफ्तार आरोपितों की पहचान श्रीकांत सिंह निवासी जरेलिया थाना नांहशील, जिला मथुरा, उत्तर प्रदेश और विनोद कुशवाहा निवासी सेवला सरांय थाना सदर, जिला आगरा, उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है।
  • पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दी है। आरोपितों द्वारा नागपुर में पैसे छोड़ने की बात सामने आई है। पुलिस को पूछताछ में ड्राइवर ने कहा कि गाड़ी पूरी खाली है।
  • जब पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग की तो उसमें कोई सामान नहीं था, लेकिन पुलिस का शक बढ़ा तो पुलिसकर्मियों ने गाड़ी की बारीकी से जांच की तो पीछे की सीट के नीचे खुफिया चेंबर बना हुआ था।
  • इस चेंबर में सुरक्षा के लिए लिहाज से लाॅक भी लगा हुआ था। पुलिस ने लाॅक को तोड़कर देखा तो उसके भीतर नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं।

naidunia_image

ड्राइवर बोला- सैलरी और डीजल मिलता है, मालिक का पता नहीं

कार्रवाई के दौरान सीएसपी आजाद चौक अमन झा अपनी टीम के साथ मौजूद थे। जब उन्होंने ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसे नहीं पता कि यह पैसे किसके हैं। उसे करीब 13 हजार रुपये सैलरी और 30 रुपये किलोमीटर के हिसाब से डीजल का पैसा मिलता है।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *