ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / छत्तीसगढ़ के चर्चित सेक्स सीडी कांड में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बरी, अन्य पर चलेगा केस

छत्तीसगढ़ के चर्चित सेक्स सीडी कांड में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बरी, अन्य पर चलेगा केस

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित सेक्स सीडी कांड में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बड़ी राहत मिली है। सीबीआई की विशेष कोर्ट ने मंगलवार को भूपेश बघेल को बरी कर दिया।

कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई आधार नहीं है। आरोपियों पर लगाए गए सभी धाराएं हटा दी गई हैं।

मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विनोद वर्मा रायपुर कोर्ट में पेश हुए थे। यह दूसरी बार था जब सभी आरोपियों ने कोर्ट में अपनी हाजिरी दी। पिछली सुनवाई में सीबीआई ने अपना पक्ष रखा था। दलील के बाद बघेल को सीडी कांड के बरी कर दिया गया।

भूपेश बघेल ने फैसले पर जताई खुशी

पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को सीडी कांड मे बड़ी राहत.

सीबीआई की विशेष अदालत ने फ़ैसला दिया है कि भूपेश बघेल के खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई आधार नहीं है‌.

अदालत ने उनके खिलाफ मुकदमे को खारिज कर दिया है.

भूपेश बघेल ने कोर्ट के फैसले के बाद X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में “सत्यमेव जयते” लिखा, जिससे उनकी संतुष्टि और विश्वास का स्पष्ट संकेत मिला। अब इस केस की अगली सुनवाई चार अप्रैल को होगी, जिसमें आगे की कार्यवाही की जाएगी। सभी आरोपित कोर्ट में पेश होंगे।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *