ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / रायपुर में आईटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, कारोबारियों और रेलवे ठेकेदारों के ठिकानों पर छापे

रायपुर में आईटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, कारोबारियों और रेलवे ठेकेदारों के ठिकानों पर छापे

रायपुर। आयकर विभाग (आईटी) ने शुक्रवार को राजधानी रायपुर में बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया। यह कार्रवाई निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदारों समेत कई प्रमुख कारोबारियों के ठिकानों पर की गई। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों के आधार पर की गई।

सबसे बड़ी कार्रवाई RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस पर की गई। इसके अलावा, उनके भाई और रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के आवास और कार्यालयों पर भी दबिश दी गई।

naidunia_image

आईटी अधिकारियों ने सुबह-सुबह दस्तावेजों की जांच शुरू की और कई महत्वपूर्ण फाइलें, डिजिटल डाटा और अन्य सामग्री जब्त की है।

naidunia_image

सूत्रों के अनुसार, अग्रवाल बंधुओं के खिलाफ लंबे समय से टैक्स चोरी की शिकायतें थीं। उनकी कंपनियों से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट्स और ठेकों की गहन जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में रायपुर के अलावा अन्य जिलों में भी टीमों ने छापे मारे। आईटी विभाग ने अभी तक इस कार्रवाई से जुड़े आंकड़े या जब्ती की जानकारी साझा नहीं की है।

naidunia_image

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *