छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में भूपेश बघेल पर भी लटकी तलवार, कभी भी पूछताछ के लिए बुला सकती है ED
January 17, 2025
203 Views
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री व मौजूदा कांग्रेस विधायक कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद सियासी खलबली मची हुई है। चर्चा है कि जांच की आंच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंच सकती है। ईडी बघेल को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है।
नोटशीट के आधार पर शराब घोटाले का षड्यंत्र रचा गया
सूत्रों के अनुसार जिस नोटशीट के आधार पर शराब घोटाले का षड्यंत्र रचा गया, उसमें कवासी लखमा समेत भूपेश बघेल के भी हस्ताक्षर हैं। ईडी की गिरफ्त में मौजूद लखमा से दो हजार करोड़ रुपये के इस घोटाले में बघेल की भूमिका को लेकर भी सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। जांच में सामने आया है कि लखमा को प्रति माह शराब सिंडिकेट की ओर से दो करोड़ रुपयों के कमीशन का भुगतान किया जाता था।