ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / महतारी वंदन योजना घोटाला: सनी लियोन जांच के लिए तैयार… 15 हजार के आवेदन रद, 500 महिलाओं से रिकवरी

महतारी वंदन योजना घोटाला: सनी लियोन जांच के लिए तैयार… 15 हजार के आवेदन रद, 500 महिलाओं से रिकवरी

रायपुर। ”महतारी वंदन योजना” में बालीवुड अभिनेत्री ”सनी लियोन” के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग अधिक सजग हो गया है। अब तक महतारी वंदन योजना से 15,000 से अधिक अपात्र हितग्राहियों का चयनित कर बाहर किया गया है।

अपात्र होने के बावजूद योजना का लाभ लेने वाले करीब पांच हजार लोगों की राशि को होल्ड किया गया है। साथ ही 500 से अधिक हितग्राहियों से रिकवरी की जा रही है। महतारी वंदन योजना का फायदा लेने वाले 21 हजार से ज्यादा लाभार्थियों की मौत हो चुकी है।

इस बात की जानकारी सर्वे के दौरान सामने आने पर इनके खातों को ब्लॉक किया गया है। इसके अलावा अन्य संदिग्ध खातों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से समय-समय पर मैदानी स्तर पर सत्यापन कार्य कराया जाता है।

आवेदकों से लिया गया था शपथ-पत्र

आवेदन जमा करने के दौरान आवेदनकर्ताओं से शपथ पत्र लिया गया था। उसी को आधार बनाकर अपात्रों से रिकवरी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि कुछ जिलों में पुरुषों ने भी आवेदन किया था, जिन्हें जांच के दौरान ही निरस्त कर दिया गया था।

शासकीय नौकरी करने वालों के स्वजन ने भी आवेदन किया था, जिन्हें निरस्त किया गया है। कुछ लोगों ने महिला के नाम से आवेदन किया था। कुछ आवेदक दो जगह से आवेदन कर योजना का लाभ ले रहे थे, जिनसे रिकवरी की जा रही है।

बता दें कि बस्तर के आंगनबाड़ी केंद्र तालूर केसनी में सनी लियोन के नाम से निर्मित खाते में महतारी वंदन योजना में मिलने वाली एक हजार रुपये की राशि अंतरित होने का पर्दाफाश हुआ है।

70 लाख से ज्यादा मिले थे आवेदन

महतारी वंदन योजना का फायदा लेने के लिए 70 लाख 26 हजार 352 महिलाओं ने आवेदन किया था। 70 लाख 14 हजार 581 आवेदन स्वीकृत किए गए थे। महतारी वंदन योजना का शुभारंभ एक मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था।

इसके अंतर्गत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रुपये की मासिक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना के तहत अब तक 5878 करोड़ 37 लाख की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है।

दस्तावेजों की जांच-पड़ताल के बाद अपात्रों को योजना से हटाया जा रहा है। अब तक 15 हजार से ज्यादा आवेदन निरस्त किए गए हैं। अपात्रों से रिकवरी की कार्रवाई की जा रही है।

– जनमेजय महोबे, संचालक, महिला व बाल विकास विभाग

जांच में सहयोग करने को तैयार सनी लियोन

बालीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर एक पोस्ट डाला है। उन्होंने लिखा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि छत्तीसगढ़ में मेरे नाम और पहचान का गलत इस्तेमाल किया गया। मैं इस घटना की कड़ी निंदा करती हूं और जांच में पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हूं।

उन्होंने यह भी लिखा है कि महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से बनाई गई योजना का कुछ लोग दुरुपयोग कर रहे हैं। बताते चलें कि बस्तर में सनी लियोन की आईडी बनाकर महतारी वंदन योजना का लाभ लिया जा रहा था। वीरेंद्र कुमार जोशी के खाते में पैसे ट्रांसफर हो रहे थे।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *