BJP के सुनील सोनी 46167 वोटों से जीते, कांग्रेस को करारी हार

रायपुर: छत्तीसगढ़ रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के सुनील सोनी ने रायपुर दक्षिण विधान सभा सीट पर जीत दर्ज कर ली है। वोटिंग में शुरूआत से ही बीजेपी का पलड़ा भारी रहा। उन्होंने 46 हजार से ज्यादा वोटों की लीड लेकर जीत का डंका बजाया है। बीजेपी को 89220 और कांग्रेस को 43053 वोट मिले हैं। भाजपा के सुनील सोनी 46167 मतों से विजयी हुए हैं।

भाजपा दफ्तर में जश्न का माहौल

बीजेपी दफ्तर में जश्न का माहौल है। भाजपा के कार्यकर्ता आतिशबाजी के साथ ढोल बजाकर जीत का जश्न मना रहे हैं। वहीं कांग्रेस के कार्यालय सन्नाटा पसरा हुआ है।

शुरूआत से ही कांग्रेस को लगा झटका

दक्षिण उपचुनाव की मतगणना शुरू होने के बाद से ही रुझान बीजेपी के पक्ष में रहे। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई, उसमें में भी बीजेपी आगे रही।264 डाक मतपत्रों के बाद EVM की गिनती शुरू हो गई।

बीजेपी ने ऐसे बनाई बढ़त

पहले राउंड से ही भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 1425 वोटों से आगे रहे। इसके बाद दूसरे राउंड में 3 हजार 300 वोटों से आगे चले। तीसरे चरण में 5331 वोटों से आगे रहे। चौथे चरण में सुनील सोनी 5 हजार 636 वोटों से आगे रहे। पांचवे राउंड में 8 हजार 365 मतों से और छठवें चरण में 11 हजार 286 वोटों से आगे रहे। 7वें राउंड में बीजेपी उम्मीदवार ने 13 हजार 828 वोटों से बढ़त बनाई। इसके साथ ही 8वें राउंड में सुनील सोनी की लीड 14 हजार 376 को पार कर गई। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी को 31 हजार से ज्यादा और कांग्रेस को 17 हजार से ज्यादा वोट मिले। 10वें राउंड में 20 हजार की लीड पार हुई। 11वें राउंड में भी वे 23 हजार 399 वोटों से आगे रहे। सुनील सोनी को 12वे राउंड में 26 हजार की तो 13वें राउंड में 28 हजार से ज्यादा की लीड मिली। बीजेपी को 16वे राउंड में 38777 की बढ़त मिली। 18वे राउंड में 43938 और अंतिम राउंड में ये अंतर 46 हजार से ज्यादा हो गया।

इस बार हुई कम वोटिंग

साल 2024 में हुए उपचुनाव में यहां 1 लाख 35 हजार वोट पड़े हैं। पिछली बार के मुकाबले इस बार लगभग 10 प्रतिशत कम वोटिंग हुई है। रायपुर दक्षिण सीट पर हुए उपचुनाव में इस बार लगभग 50 फीसदी वोटिंग हुई है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी है। जनता किसके साथ है, थोड़े समय में पता चल जाएगा।

विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मारी थी बाजी

2023 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 61.73% वोटिंग हुई थी। बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के रामसुंदर दास महंत को 68 हजार वोटों से हराया था।

बीजेपी का गढ़ यह सीट

रायपुर दक्षिण सीट पर हमेशा से बीजेपी का कब्ज़ा रहा है। यहां सांसद बृजमोहन अग्रवाल का खासा प्रभाव है। दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ईवीएम पर विश्वास न होने का आरोप लगाया है। वहीं भाजपा ने भी जीत का दावा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ऑनलाइन गेम खेलने से कर्ज में डूबा हेड कॉन्स्टेबल, एसएसपी आवास पर खुद को राइफल से मारी गोली, मौत
Next post दुनिया के 10 ताकतवर देशों की आ गई लिस्ट, पाकिस्तान और चीन इस नंबर पर, जानें भारत की स्थिति