ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / कार्टून में रखे थे डेढ़ करोड़ रुपये, 62 लाख चुरा ले गए चोर, किसान के घर में हुई अनोखी चोरी

कार्टून में रखे थे डेढ़ करोड़ रुपये, 62 लाख चुरा ले गए चोर, किसान के घर में हुई अनोखी चोरी

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरी की एक अनोखी वारदात सामने आई है। मुजगहन थाना क्षेत्र में एक किसान के घर से लाखों की चोरी हुई है। बड़ी बात ये है कि चोर आधा पैसा लेकर गए और आधे पैसों को घर में ही छोड़ दिया जिसके बाद किसान को किसी अपने रिश्तेदार या करीबी पर शक है। मामला अक्टूबर महीने का है। शनिवार को मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ढाई करोड़ में बेची थी जमीन

मामला रवेली गांव का है। यहां के रहने वाले बालमुकुंद सोनकर के पिता और अन्य रिश्तेदारों ने मिलकर अपने पैतृक जमीन बेची थी। 9 एकड़ 93 डिसमिल खेत को उन्होंने रायपुर के रहने वाले एक व्यक्ति को 2 करोड़ 49 लाख रुपए में बेचा था। सौदे में मिली राशि को बालमुकुंद के चाचा ने अपने हिस्से के 82 लाख रुपये ले लिए थे। बाकी के 1 करोड़ 61 लाख रुपए बालमुकंद और उनके पिता के पास रखे हुए थे।

कार्टून में रखे थे पैसे

बालमुकुंद ने पेरी राशि को एक कार्टून में भरकर दीवान के नीचे रख दिया था। इसी दौरान किसी अज्ञात चोर ने कार्टून से 62 लाख 71 हजार रुपये चुरा लिए। बाकी की रमक वहीं छोड़ दी। चोरी की जानकारी परिजनों को 23 अक्टूबर को हुई। इसके बाद परिजनों ने थाने में मौखिक शिकायत करवाई। अब इस मामले में पुलिस ने 16 नवंबर को अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

रिश्तेदार और पड़ोसियों पर शक

पुलिस के अनुसार, परिवार को चोरी का शक किसी करीबी रिश्तेदार या फिर पड़ोसी पर है। परिजनों का कहना है कि अगर कोई चोर चोरी करने आता तो पूरे पैसे लेकर जाता लेकिन चोर केवल 62 लाख रुपये ही लेकर गया है ऐसे में या तो परिवार के किसी करीबी ने चोरी की है या फिर परिवार के किसी सदस्य की सहमति पर बाहरी चोर ने धावा बोला है।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस के अनुसार, परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *