Breaking News

बाबा रामदेव के खिलाफ रायपुर में एफआइआर दर्ज

चिकित्‍सकों पर योग गुरु बाबा राम देव की विवादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़ चुका है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बाबा राम देव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पुलिस से की गई शिकायत पर अब कार्रवाई हुई है। रायपुर के सिविल लाइन थाना में गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। एफआइआर होने के बाद बाबा की मुश्किलें बढ़ सकती है।

बता दें कि राजधानी रायपुर में बाबा रामदेव के खिलाफ पुलिस ने आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कई धाराओ में अपराध दर्ज किया है। दरअसल बाबा रामदेव के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डा.राकेश गुप्ता समेत अन्य डाक्टरों ने सिविल लाइन पुलिस थाने में कोरोना संकटकाल में दवाओ को लेकर की गई विवादित टिप्प्णी की शिकायत की थी। इसी शिकायत के आधार पर बाबा रामदेव उर्फ रामकृष्ण यादव के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 186,188,269,270,504,505 के तहत केस दर्ज किया गया है। एफआइआर को लेकर इस वक्‍त चर्चा में है। पूर्व मुख्‍यमंत्री डाक्‍टर रमन सिंह, भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता संबित पात्रा सहित कई नेताओं के खिलाफ टूलक‍िट मामले में एफआइआर दर्ज हो चुकी है। पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी। नोटिस तक जारी किया गया। डाक्टर रमन सिंह का बयान भी दर्ज हो चुका है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पार्षद पति ने नौकरी लगाने का झांसा देकर बेरोजगार से ठगे सात लाख
Next post वोरा ने पूछा 7 साल का हिसाब, भूपेश सरकार के ढाई साल रहे आमजनता के नाम