ताज़ा खबर
Home / महाराष्ट्र / महंगा पड़ा गाने का शौक, तहसील कार्यालय में गाना गाने पर तहसीलदार निलंबित, VIDEO हुआ वायरल

महंगा पड़ा गाने का शौक, तहसील कार्यालय में गाना गाने पर तहसीलदार निलंबित, VIDEO हुआ वायरल

नांदेड़: महाराष्ट्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रेनापुर के तहसीलदार प्रशांत थोरात को सरकारी कार्यालय में गाना गाने की वजह से निलंबित कर दिया गया है। उनका गाने गाते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?

रेनापुर के तहसीलदार प्रशांत थोरात, जो अपनी विदाई के दौरान एक सरकारी कार्यालय में कुर्सी पर बैठकर गाना गा रहे थे, को निलंबित कर दिया गया है। वह नांदेड़ जिले के उमरी तहसील कार्यालय में कार्यरत थे। 8 अगस्त को उनका तबादला लातूर जिले के रेनापुर में हुआ था।

8 अगस्त को उमरी तहसील कार्यालय में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया था। इस बार, उन्होंने अपने ही कार्यालय में कुर्सी पर बैठकर गाना गाया। उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

सरकार ने नांदेड़ के जिलाधिकारी को उनके कृत्य की जांच के आदेश दिए। नांदेड़ के जिलाधिकारी ने रिपोर्ट दी कि प्रशांत थोरात के कृत्य से सरकार की छवि धूमिल हुई है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके आधार पर, संभागीय आयुक्त ने रेनापुर के तहसीलदार प्रशांत थोरात को निलंबित करने का आदेश जारी किया।

पहले भी सामने आए हैं इस तरह के मामले

ये पहली बार नहीं है कि जब किसी सरकारी अधिकारी के ऊपर अनुशासन को भंग करने की वजह से कार्रवाई की गई हो। पहले भी इस तरह के मामले देशभर से सामने आ चुके हैं। पुलिसकर्मियों के रील बनाते हुए कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसके बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हो चुकी है। पता नहीं क्यों सरकारी पद पर बैठे अधिकारियों को ये बात समझ नहीं आती कि सरकारी पद की एक मर्यादा होती है और उसे भंग करने पर जनता का उन पर विश्वास कम होता है।

फिलहाल लोगों का कहना है कि इस तरह अनुशासन तोड़ने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी ही चाहिए।

 

About jagatadmin

Check Also

कौन है अरुण गवली? जिसने दाऊद इब्राहिम से पंगा लेकर मुंबई अंडरवर्ल्ड में बनाई जगह, 17 साल बाद वापसी पर बरसे फूल

मुंबई: मुंबई अंडरवर्ल्ड में एक वक्त पर अपना रखूख खड़ा करने वाले डॉन अरुण गवली की मुंबई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *