ताज़ा खबर
Home / महाराष्ट्र / रेलवे फाटक तोड़कर पटरी पर जा पहुंचा ट्रक, सामने से आ रही ट्रेन ने मारी जोरदार टक्कर; उड़े परखच्चे

रेलवे फाटक तोड़कर पटरी पर जा पहुंचा ट्रक, सामने से आ रही ट्रेन ने मारी जोरदार टक्कर; उड़े परखच्चे

जलगांव: जिले के बोदवल रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक अनधिकृत रेलवे क्रॉसिंग से गुजरते समय गेहूं से भरा ट्रक रेलवे फाटक तोड़ते हुए पटरियों पर पहुंच गया। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही अंबा एक्सप्रेस (मुंबई-अमरावती) ने ट्रक को टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में ट्रक के दो टुकड़े हो गए और उसका आगे का हिस्सा रेलवे इंजन से चिपक गया।

हादसे में कोई हताहत नहीं

हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन रेलवे को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। इस हादसे के बाद मध्य रेलवे के मुंबई-कोलकाता मार्ग पर ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे इस रूट पर रेल यातायात बाधित हो गया। रेलवे प्रशासन के अनुसार, घटना सुबह 4:30 बजे हुई थी। फिलहाल इस रूट पर मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है।

मरम्मत का काम जारी

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक थोड़ी देर के भीतर रेलवे ट्रैक को बहाल कर दिया जाएगा और यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सकेगा। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने नियमों की अनदेखी करते हुए जबरन रेलवे क्रॉसिंग पार करने की कोशिश की, जिससे यह हादसा हुआ। रेलवे प्रशासन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की लापरवाही को लेकर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

 

About jagatadmin

Check Also

कौन है अरुण गवली? जिसने दाऊद इब्राहिम से पंगा लेकर मुंबई अंडरवर्ल्ड में बनाई जगह, 17 साल बाद वापसी पर बरसे फूल

मुंबई: मुंबई अंडरवर्ल्ड में एक वक्त पर अपना रखूख खड़ा करने वाले डॉन अरुण गवली की मुंबई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *