ताज़ा खबर
Home / महाराष्ट्र / मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, पकड़ा गया सैफ का हमलावर ? बांद्रा स्टेशन लाया गया शख्स कौन?

मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, पकड़ा गया सैफ का हमलावर ? बांद्रा स्टेशन लाया गया शख्स कौन?

मुंबई:

मुंबई में बॉलिवुड स्टार सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर चाकू से हमला करने वाले संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उसे बांद्रा पुलिस स्टेशन में लाया गया है. हिरासत के वीडियो में मुंबई पुलिस एक शख्स को पकड़कर लाती दिख रही है. क्या यह वही हमलावर है, जिसने सैफ पर हमला किया था? अब पुलिस ने साफ कर दिया है कि इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. बता दें कि सैफ का हमलावर एक सीसीटीवी वीडियो में दिखाई दिया था. वह हमले के बाद सैफ की बिल्डिंग की फायर एग्जिट वाली सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ था.

अब तक की बड़ी बातें

  • सैफ पर हमले के मामले की जांच में मुंबई पुलिस की 20 टीमें लगी हुई हैं
  • बांद्रा और नाला सोपारा इलाके को मुंबई पुलिस लगातार छान रही थी 
  • पुलिस एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है 
  • बांद्रा रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी में नजर आया था संदिग्ध हमलावर
  • सैफ के घर में काम करने वाली मेड से इस शख्स की शिनाख्त करवाई जा सकती है

हिरासत से खुलेंगे कई राज

हिरासत में लिया गया शख्स कौन है ये पुलिस ने अब तक नहीं बताया है. लेकिन पुलिस ने कहा है कि सैफ मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. मुंबई पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी कि हमलावर सैफ के घर से भागकर सीधे बांद्रा स्टेशन की ओर गया था. मुंबई पुलिस को एक बांद्रा स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में हमलावर दिखा था. अब इस हिरासत को पुलिस को इस केस में बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. अगर यह सैफ का हमलावर ही है तो मुंबई पुलिस को सारे सवालों के जवाब मिल सकते हैं.

संदिग्ध सैफ का आरोपी या कोई और?

पुलिस ने पुख्ता तौर पर ये नहीं कहा है कि ये सैफ पर हमला करने वाला ही आरोपी है. कुछ देर पहले एक संदिग्ध को मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था, घटना के बाद उसने पहली लोकल ट्रेन ली थी. पहले से अलर्ड मोड पर बैठी पुलिस ने वसई और नालासोपारा में कैंपिंग शुरू कर दी थी. अब वह पुलिस की हिरासत में है. हालांकि पुलिस ने अब तक कुछ भी नहीं कहा है. पुलिस की 20 टीमों की नजर सैफ के हमलावर पर लगी हुई हैं.

अस्पताल में सैफ, कैसी है तबीयत?

बता दें कि बुधवार तड़के 2.30 बजे सैफ पर उनके घर में घुसकर एक चोर ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था. इस घटना में सैफ को 6 जगह चोटें आई हैं. उनकी रीढ़ की हड्डी और गले के पास गंभीर चोट लगी थी, जिसकी सर्जरी हो चुकी है. एक्टर अब खतरे से बाहर हैं. फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

बांद्रा पुलिस की पूछताछ जारी

मुंबई पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है, जो सैफ के हमलावर को ढूंढ रही थी. एक टीम ने एक संदिग्ध को पकड़ा है. बांद्रा पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है. अभी ये साफ नहीं हो सका है कि ये वही व्यक्ति है जिसने एक्टर पर हमला किया या फिर वह दूसरा संदिग्ध है. ये भी साफ नहीं है कि सीसीटीवी में भागता दिखा शख्स है या नहीं. पुलिस के आधिकारिक बयान आने के बाद ही ये क्लियर हो सकेगा.

About jagatadmin

Check Also

कौन है अरुण गवली? जिसने दाऊद इब्राहिम से पंगा लेकर मुंबई अंडरवर्ल्ड में बनाई जगह, 17 साल बाद वापसी पर बरसे फूल

मुंबई: मुंबई अंडरवर्ल्ड में एक वक्त पर अपना रखूख खड़ा करने वाले डॉन अरुण गवली की मुंबई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *