गोविन्दा ने अब सुनाई गोली लगने की पूरी कहानी, कहा- मैंने खून का फव्वारा निकलता देखा, मैं दंग रह गया

गोली चलने की घटना के बाद आज बॉलीवुड स्टार गोविंदा को इलाज के बाद अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई। यह घटना कैसे हुई इस पर अब तक अलग-अलग तरह के बयान आते रहे हैं। अब एक्टर ने खुद इस घटना की पूरी कहानी सुनाई है। एक्टर से सवाल किया गया कि ये सब कैसे हुआ तो मुस्कुराते हुए एक्टर बोले, बंदूक गिरी और चल पड़ी।

अस्‍पताल से छुट्टी मिलने के बाद गोविंदा ने बाहर आकर मीडिया से बात की। व्हीलचेयर पर बैठे गोविन्दा ने अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया।

‘आप सभी के प्‍यार और आशीर्वाद ने मुझे सुरक्षित रखा है”

गोविंदा ने कहा, ‘मैं देश के सभी लोगों को उनके प्यार, प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं प्रशासन, पुलिस और माननीय शिंदे जी को खास तौर पर शुक्रिया कहना चाहता हूं। आप सभी के प्‍यार और आशीर्वाद ने मुझे सुरक्षित रखा है। आपके प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। जय माता दी।’

‘फिर मैंने खून का फव्वारा निकलता देखा’

गोविंदा ने गोली चलने की घटना पर कहा, ‘यह एक गहरी चोट थी और जब यह लगी तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ। ऐसा लगा जैसे कुछ हो गया हो। मैं कोलकाता में एक शो के लिए जा रहा था और सुबह करीब 5 बजे, वो गिरी और चल पड़ी। मैं दंग रह गया और फिर मैंने खून का फव्वारा निकलता देखा।’

गोविंदा अपनी बंदूक अलमारी में रख रहे थे

उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्‍हें अस्पताल लाया गया। बताया जाता है कि गोविंदा अपनी बंदूक अलमारी में रख रहे थे। इसी दौरान मिस फायर हुआ और गोविंदा को गोली लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी बंदूक के लॉक का एक छोटा सा हिस्सा टूटा हुआ था, जिसकी वजह से गलती से गोली चल गई।

घटना के समय बंदूक में 6 गोलियां लोड थीं

बताया जाता है कि गोविन्दा कोलकाता जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले उन्होंने अपनी बंदूक को साफ करने के बारे में सोचा, लेकिन बंदूक का लॉक टूट जाने की वजह से यह हादसा हुआ। घटना के समय बंदूक में 6 गोलियां लोड थीं। गोली उनके पैर पर लगी जिसके बाद उन्हें तुरंत जुहू के अस्पताल पहुंचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हमारी वायुसेना चीन से काफी आगे लेकिन… भारत कहां पीछे रह गया, एयरफोर्स चीफ ने बताया साफ-साफ
Next post पत्नी को चाहिए था सुंदर बच्चा, पति संग खाती थी गर्भनिरोधक, हैंडसम देवर से होना था प्रेग्ननेंट