ताज़ा खबर
Home / महाराष्ट्र / विधायकों के साथ तीसरी मंजिल से कूदे महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नरहरि जिरवाल, जानें वजह

विधायकों के साथ तीसरी मंजिल से कूदे महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नरहरि जिरवाल, जानें वजह

मुंबई: जनजातीय मंत्री नरहरि जिरवाल ने मंत्रालय भवन से छलांग लगा दी। जिरवाल ने मंत्रालय के केंद्र में लगे सुरक्षा जाल को पार कर लिया। आदिवासी विधायक आज सुबह से ही मंत्रालय में धरना दे रहे हैं। सुबह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का भी इन विधायकों ने रास्ता रोका। आंदोलनरत इन विधायकों की मांग है कि आदिवासी आरक्षण के तहत धनगरों को आरक्षण नहीं दिया जाए।

जानकारी केअनुसार, नरहरी जिरवाल ने मंत्रालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगााई। जिरवाल के बाद कुछ और आदिवासी विधायक भी कूद गए। हालांकि, नीचे जाली रहने के कारण सभी की जान बच गई। बता दें कि जिरवाल उपमुख्यमंत्री अजीत पवार गुट के विधायक हैं।

कूदने से पहले सीएम शिंदे से की थी मुलाकात

सूत्रों की मानें तो जिरवाल के कूदने से पहले से पहले कुछ विधायकों के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी, लेकिन यह बैठक नाकाम रही। इसके बाद जिरवाल समेत 2 विधायक इमारत से ही कूद गए। इससे कुछ घंटे पहले नरहरि ने कहा था कि मुख्यमंत्री शिंदे को हमारी बात सुननी होगी। अगर वह नहीं सुनेंगे तो हमारे पास प्लान बी तैयार है।

विधानसभा के डिप्टी स्पीकर हैं जिरवालनरहरि जिरवाल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर भी हैं। तीसरी मंजिल से कूदने के बाद सुरक्षाकर्मियों और पुलिस ने विधायक नरहरी और उनके समर्थकों को जाली से नीचे उतारा। फिलहाल मंत्रालय में सुरक्षा के बीच उन्हें एक जगह पर बिठाया गया है। कूदने के दौरान वह सुरक्षा जाली पर अटक गए। बता दें कि इससे पहले भी इमारत से कूदने की ऐसी घटना कई हो चुकी है। ऐसे में इस को जाली लगाया गया था।

About jagatadmin

Check Also

कौन है अरुण गवली? जिसने दाऊद इब्राहिम से पंगा लेकर मुंबई अंडरवर्ल्ड में बनाई जगह, 17 साल बाद वापसी पर बरसे फूल

मुंबई: मुंबई अंडरवर्ल्ड में एक वक्त पर अपना रखूख खड़ा करने वाले डॉन अरुण गवली की मुंबई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *