ताज़ा खबर
Home / बिहार / बिहार में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा BPSC टीचर, लड़की के परिजनों ने करा दी गई मंदिर में शादी

बिहार में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा BPSC टीचर, लड़की के परिजनों ने करा दी गई मंदिर में शादी

पटनाः बिहार में पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। लखीसराय के रहने वाले बीपीएससी शिक्षक प्रवीण कुमार अपनी प्रेमिका सुषमा कुमारी से मिलने बाढ़ आए थे। सुषमा से मिलने आने पर लड़की के घरवालों ने तुरंत दोनों की शादी कराने का फैसला किया। जिसके बाद बाढ़ के बाबा अलखनाथ मंदिर में दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर ली। यह शादी बिना दहेज के हुई।

दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध था

लखीसराय जिले के मनोहरपुर गांव के प्रवीण कुमार शेखपुरा जिले के घाट कोसुम्भा में शिक्षक हैं। जबकि सुषमा कुमारी भी लखीसराय की रहने वाली हैं। दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध था। शनिवार को जब सुषमा कॉलेज गई, तो प्रवीण उससे मिलने पहुंचे। तभी लड़की के परिवार को इस बारे में पता चला और उन्होंने बिना देर किए शादी का फैसला कर लिया।

बिना दहेज की शादी के पक्ष में थे प्रवीण कुमार

शादी के बाद प्रवीण कुमार ने कहा कि वे हमेशा से बिना दहेज की शादी के पक्ष में थे। उन्होंने यह भी कहा कि वे घर बनने के बाद शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार की सहमति से अब शादी हो गई है और वे इससे बहुत खुश हैं।

दूसरी तरफ दुल्हन बनी सुषमा कुमारी ने भी खुशी जताई। उन्होंने कहा कि परिवार ने सही फैसला लिया और उनकी शादी करा दी। वहां मौजूद लोगों ने भी इस बिना दहेज की शादी की सराहना की। लोगों ने कहा कि आजकल नौकरी लगते ही दहेज की मांग की जाती है, लेकिन शिक्षक प्रवीण कुमार ने एक मिसाल पेश की है।

About jagatadmin

Check Also

धनबाद में BJP नेता की बेटी ने किया प्रेम विवाह, लड़के की मां ने मांगी पुलिस सुरक्षा

अलकडीहा (धनबाद)। धनबाद के जोड़ापोखरा इलाके में रहने वाले एक भाजपा नेता की बेटी ने प्रेम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *