



सिमुलतला (जमुई)। श्रावणी मेला 2025 के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए रेलवे ने दुर्ग और पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।



08797-98 दुर्ग-पटना-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन इस त्यौहार के दौरान यात्रा करने वाले कांवड़ियों और अन्य तीर्थयात्रियों को सुविधाजनक यात्रा विकल्प प्रदान करेगी। इस आशय कि जानकारी आसनसोल पीआरओ ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर दी।
- 08797 दुर्ग-पटना स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 07, 14, 21 और 28 जुलाई को कुल 04 ट्रिप चलेगी। ट्रेन दुर्ग से दोपहर 1:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 15:30 बजे पटना पहुंचेगी।
- 08798 पटना-दुर्ग स्पेशल ट्रेन पटना से 08, 15, 22 और 29 जुलाई को कुल 04 ट्रिप चलेगी। ट्रेन पटना से शाम 5:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10:35 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
- यह ट्रेन आसनसोल मंडल के क्षेत्राधिकार के दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह पर रुकेगी।
मधुपुर और बनारस के बीच साप्ताहिक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलेगी
श्रावणी मेला 2025 के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे लगातार ट्रेनों की घोषणा कर रहा है। शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर आसनसोल पीआरओ ने जानकारी दिया कि मधुपुर और बनारस के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
03157-58 मधुपुर-बनारस-मधुपुर साप्ताहिक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन श्रावणी मेला के दौरान यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी।
- 03157 मधुपुर-बनारस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन मधुपुर से 14, 21, 28 जुलाई और 04 अगस्त को कुल 04 ट्रिप के लिए चलेगी। ट्रेन मधुपुर से दोपहर 12:10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात्रि 11:30 बजे बनारस पहुंचेगी।
- 03158 बनारस-मधुपुर अनारक्षित स्पेशल 15, 22, 29 जुलाई और 05 अगस्त को बनारस से कुल 04 ट्रिप के लिए चलेगी। ट्रेन बनारस से रात्रि 1:50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 2:30 बजे मधुपुर पहुंचेगी।
यह ट्रेन आसनसोल मंडल क्षेत्राधिकार के दोनों दिशाओं में रास्ते में जसीडीह और सिमुलतला में रुकेगी।