ताज़ा खबर
Home / बिहार / पत्नी की सरकारी नौकरी लगने के बाद ड्यूटी पर तैनात सहकर्मी से चक्कर, पति से मांगा तलाक और जान से मारने की दी धमकी

पत्नी की सरकारी नौकरी लगने के बाद ड्यूटी पर तैनात सहकर्मी से चक्कर, पति से मांगा तलाक और जान से मारने की दी धमकी

बिहार के हाजीपुर में हैरान कर देने वाले मामले का खुलासा हुआ है। जहां एक पति ने पत्नी की खुशी के लिए अपने मां के गहने तक बेच डाले, लेकिन बेवफा पत्नी खाकी की वर्दी पहनते ही अपने पति को छोड़ दिया। साथी पुलिसकर्मी के साथ इश्क लड़ाने लगी। पति ने विरोध किया तो पत्नी ने उससे तलाक मांग लिया। ऐसा नहीं करने पर झूठे मुकदमे पूरे परिवार को फंसाने की धमकी दी है। साथ ही पत्नी अपने ही पति को जान से मारना चाहती है। लाचार पति ने अब बिहार पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। अपनी धोखेबाज पत्नी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित पति ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

यह हैरान कर देने वाला मामला चांदपुर थाना क्षेत्र का है। जहां थाने में एक पति ने अपने ही पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पत्नी पर आरोप लगाया कि वह दूसरे के साथ अवैध संबंध में है। पत्नी उसे झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दे रही है। पति ने पुलिस को अपनी पत्नी का बॉयफ्रेंड के साथ इश्क लड़ाते हुए वीडियो भी उपलब्ध कराया है।

साल 2020 में हुई थी शादी

साल 2020 में पंकज कुमार साह की शादी पूजा कुमारी से हुई थी। पूजा की चाहत थी कि मैं पढ़-लिखकर सरकारी नौकरी करूं। इसको लेकर पंकज अपनी पत्नी पूजा के लिए मेहनत-मजदूरी करके अपने पत्नी पूजा को पढ़ाया। यहां तक की पंकज ने पत्नी की पढ़ाई के लिए अपनी मां के गहने-जेवरात भी बेच डाले। इस तरह पत्नी पूजा कुमारी की अग्निशमन विभाग में फायरमैन के रूप में नौकरी लग गई। दोनों की एक बेटी भी है।

सुपौल में तैनात है पत्नी

अग्निशमन विभाग में पूजा की पहली पोस्टिंग बिहार के सुपौल जिले की त्रिवेणीगंज में हुई है। ट्रेनिंग के दौरान ही पूजा के अवैध संबंधों का शिकायत पति पंकज के पास पहुंचने लगी। जब पति पंकज पूजा के शिकायतों की पड़ताल करने के लिए पहुंचा तो पूजा अपने पति पंकज के साथ रहने से इनकार कर दी। अपने ही पति से तलाक देने की मांग करने लगी। तलाक नहीं देने पर झूठे मुकदमे करने और जान से मारने की धमकी तक दे दी।

पीड़ित पति ने ऑन कैमरा पत्नी को पकड़ा

जब पत्नी बेवफा निकल गई तो बेनकाब करने के लिए पंकज ने कुछ लोगों की मदद ली। जिस मकान में पत्नी पूजा किराए पर रहती थी, वहां अचानक पति पंकज अपने कई साथियों के साथ पहुंच गया। ऑन कैमरा पत्नी पूजा फायर पुलिस के ड्रेस में अर्धनग्न अवस्था में पकड़ी गई।

बेड के नीचे छिपा था पत्नी का बॉयफ्रेंड

वह अपने बॉयफ्रेंड राहुल कुमार के साथ कमरे में थी। जो पूजा के साथ फायरमैन विभाग में है। इस दौरान राहुल ने छिपने की कोशिश की। अंत में वह बेड के नीचे से निकल कर बाहर आया है। ऑन कैमरा पूजा से इश्क लड़ाते हुए पकड़ा गया। इस तरह पंकज ने अपने बेवफा पत्नी पूजा को पूरी तरह पर्दाफाश कर दिया।

About jagatadmin

Check Also

धनबाद में BJP नेता की बेटी ने किया प्रेम विवाह, लड़के की मां ने मांगी पुलिस सुरक्षा

अलकडीहा (धनबाद)। धनबाद के जोड़ापोखरा इलाके में रहने वाले एक भाजपा नेता की बेटी ने प्रेम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *