ताज़ा खबर
Home / बिहार / बिहार में JDU नेता के घर हथियारों का जखीरा, ताइवान-इंग्लैंड निर्मित रिवाल्वर, 8 प्रकार की बंदूकें, सैकड़ों जिंदा कारतूस मिले

बिहार में JDU नेता के घर हथियारों का जखीरा, ताइवान-इंग्लैंड निर्मित रिवाल्वर, 8 प्रकार की बंदूकें, सैकड़ों जिंदा कारतूस मिले

नालंदा : बिहार के नालंदा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद मोहल्ले में हुई सघन छापेमारी में पुलिस ने जमीन कारोबारी और पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अखलाखुर रहमान उर्फ अकबर मलिक को गिरफ्तार कर लिया है.

नालंदा में हथियारों का जखीरा मिला : अखलाखुर रहमान के घर से सिलेंडरनुमा विस्फोटक कैप्सूल, 2 राइफल, ताइवान और इंग्लैंड निर्मित 2 रिवाल्वर, एयरगन, 168 जिंदा कारतूस, लगभग 800 एयर गन की गोलियां सहित भारी मात्रा में अन्य अवैध हथियार बरामद किये गये हैं. नालंदा एसपी भारत सोनी के नेतृत्व में सदर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी और तीन थाना पुलिस की टीम ने अकबर मलिक के ठिकानों पर सुबह 8 बजे से करीब 7-8 घंटे तक लगातार छापेमारी की.

अकबर मलिक को पुलिस ने दबोचा : एसपी भारत सोनी ने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि छापेमारी के दौरान अकबर मलिक घर से भागने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने बाद में उसका पीछा कर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. अकबर मलिक का आपराधिक इतिहास रहा है. बिहार थाना में उस पर धोखाधड़ी और जमीन दलाली समेत कुल आठ मामले दर्ज हैं.

अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ा हो सकता है मामला : भारत सोनी ने आगे बताया कि एसटीएफ को भी इस संबंध में सूचित किया गया है, क्योंकि यह इंटर-डिस्ट्रिक्ट या इंटर-स्टेट गैंग से जुड़ा हो सकता है. अकबर मलिक की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.
क्या-क्या हथियार मिले ? : इस दौरान बरामद अवैध हथियारों में 1 डीबीबीएल लोडेड गन, 1 एस.बी.बी.एल. लोडेड गन, एक .315 बोर का राइफल, एक .30.06 बोर का राइफल, एक एयरगन (जिस पर दूरबीन लगी थी), एक 4.5 एम.एम. लोडेड ताइवान मेड रिवाल्वर, एक .32 का लोडेड पिस्तौल (एक्स्ट्रा मैगजीन के साथ), एक बेबली स्कॉट मेड इन इंग्लैंड .32 रिवॉल्वर. चार सिलेंडरनुमा सी.ओ.2 कैप्सूल (जो विस्फोटक प्रतीत होते हैं), एक बैटन शोर (कुल्हाड़ी), और कई मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं.

About jagatadmin

Check Also

धनबाद में BJP नेता की बेटी ने किया प्रेम विवाह, लड़के की मां ने मांगी पुलिस सुरक्षा

अलकडीहा (धनबाद)। धनबाद के जोड़ापोखरा इलाके में रहने वाले एक भाजपा नेता की बेटी ने प्रेम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *