



नालंदा : बिहार के नालंदा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद मोहल्ले में हुई सघन छापेमारी में पुलिस ने जमीन कारोबारी और पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अखलाखुर रहमान उर्फ अकबर मलिक को गिरफ्तार कर लिया है.



नालंदा में हथियारों का जखीरा मिला : अखलाखुर रहमान के घर से सिलेंडरनुमा विस्फोटक कैप्सूल, 2 राइफल, ताइवान और इंग्लैंड निर्मित 2 रिवाल्वर, एयरगन, 168 जिंदा कारतूस, लगभग 800 एयर गन की गोलियां सहित भारी मात्रा में अन्य अवैध हथियार बरामद किये गये हैं. नालंदा एसपी भारत सोनी के नेतृत्व में सदर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी और तीन थाना पुलिस की टीम ने अकबर मलिक के ठिकानों पर सुबह 8 बजे से करीब 7-8 घंटे तक लगातार छापेमारी की.
अकबर मलिक को पुलिस ने दबोचा : एसपी भारत सोनी ने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि छापेमारी के दौरान अकबर मलिक घर से भागने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने बाद में उसका पीछा कर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. अकबर मलिक का आपराधिक इतिहास रहा है. बिहार थाना में उस पर धोखाधड़ी और जमीन दलाली समेत कुल आठ मामले दर्ज हैं.