



फिरोजाबाद के मक्खनपुर में दो रिश्तेदारों की माैत में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। घटनास्थल पर सुई से गोदा गया गुड्डा, नींबू, लड्डू आदि मिले थे। मामले में पुलिस ने एक तांत्रिक को गिरफ्तार करते हुए पूरी घटना का पर्दाफाश किया।



May 16, 2025 Leave a comment 66 Views
फिरोजाबाद के मक्खनपुर में दो रिश्तेदारों की माैत में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। घटनास्थल पर सुई से गोदा गया गुड्डा, नींबू, लड्डू आदि मिले थे। मामले में पुलिस ने एक तांत्रिक को गिरफ्तार करते हुए पूरी घटना का पर्दाफाश किया।
फिरोजाबाद के मक्खनपुर में बीते 9 मई को दो रिश्तेदारों रामनाथ (55) व पूरन सिंह (45) की मौत तांत्रिक विधि में हुई थी। जमीन में गड़ा धन पाने के लालच में दोनों ने जहरीला लड्डू खाया था। बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए मक्खनपुर पुलिस ने तांत्रिक (भगत) पूरन के गुरु कमरुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अलकडीहा (धनबाद)। धनबाद के जोड़ापोखरा इलाके में रहने वाले एक भाजपा नेता की बेटी ने प्रेम …