ताज़ा खबर
Home / बिहार / मणिपुर से ट्रेन के जरिए पहुंचे मुजफ्फरपुर, एक करोड़ की डील होने से पहले चार गिरफ्तार

मणिपुर से ट्रेन के जरिए पहुंचे मुजफ्फरपुर, एक करोड़ की डील होने से पहले चार गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मणिपुर से ट्रेन के जरिए नशीली सामग्री लेकर आए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक किलो ब्राउन शुगर बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

नगर डीएसपी सीमा देवी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग नशे की खेप लेकर शहर में प्रवेश करने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र में सघन घेराबंदी की और तीन तस्करों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से एक किलो ब्राउन शुगर के साथ एक डिजिटल तराजू, तीन मोबाइल फोन और अन्य सामग्री बरामद हुई।

खेप लेने आए ड्राइवर से भी पूछताछ

पुलिस ने पूछताछ के दौरान तस्करों की निशानदेही पर गया से खेप लेने आए एक ड्राइवर संतोष कुमार गुप्ता को भी हिरासत में लिया। उसके पास से तीन लाख रुपये नकद और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई। पुलिस का मानना है कि यह व्यक्ति गिरोह का सरगना हो सकता है।

तस्करों की पहचान

गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान मोतिहारी निवासी जयप्रकाश कुमार, पूर्वी चंपारण निवासी मुकेश कुमार और बक्सर निवासी अंकित कुमार के रूप में हुई है। ड्राइवर संतोष कुमार गुप्ता गया का रहने वाला है।

गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी

नगर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और उनके पुराने आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। इनमें से एक तस्कर पहले भी नशे के कारोबार के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

About jagatadmin

Check Also

धनबाद में BJP नेता की बेटी ने किया प्रेम विवाह, लड़के की मां ने मांगी पुलिस सुरक्षा

अलकडीहा (धनबाद)। धनबाद के जोड़ापोखरा इलाके में रहने वाले एक भाजपा नेता की बेटी ने प्रेम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *