






इन सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है। इस कार्रवाई के बाद भी ये सभी पुलिसकर्मी डयूटी पर उपस्थित नहीं होते है तो आगे बर्खास्तगी की भी कार्रवाई की जाएगी।
डीआईडी ने एसपी और एसएसपी को दिया था निर्देश
विदित हो कि चार दिनों पूर्व तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा ने बिना सूचना के काफी दिनों से फरार चल रहे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई को लेकर क्षेत्र के एसपी व एसएसपी को निर्देश दिया था। इसके बाद फरार पुलिसकर्मियों की खोज शुरू कर तेजी से कार्रवाई की गई। इन सभी फरार पुलिसकर्मियों को पुलिस सेवा से बर्खास्त भी किया जाएगा।
बता दें कि सिवाईपट्टी थाने में तैनात एएसआइ रामप्रवेश प्रसाद करीब चार महीने से बिना सूचना के फरार है। मामला सामने आने के बाद पता चला था कि उक्त एएसआइ करीब चार महीने से थाने से फरार है। मामले में एसएसपी के द्वारा निलंबन की कार्रवाई की जा चुकी है।
विभागीय कार्यवाही भी की जा रही है। फिर भी एएसआइ पुलिस लाइन में उपस्थित नहीं हो रहा है। इसके बादडीआईजी ने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बताते हुए सख्ती से कार्रवाई करने को कहा था। ऐसे पुलिसकर्मियों पर निलंबन के बाद बर्खास्तगी की भी कार्रवाई की जाएगी।