ताज़ा खबर
Home / बिहार / ‘कट्टा दिखाओगे तो ठोकेगी पुलिस ये लालू की सरकार नहीं है’, सम्राट चौधरी ने तेजस्वी के क्राइम बुलेटिन पर कसा तंज

‘कट्टा दिखाओगे तो ठोकेगी पुलिस ये लालू की सरकार नहीं है’, सम्राट चौधरी ने तेजस्वी के क्राइम बुलेटिन पर कसा तंज

बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के तीखे सवालों के बीच डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार करते हुए साफ़ कहा है कि अब राज्य में ‘जंगलराज’ नहीं बल्कि कानून का राज है. तेजस्वी यादव लगातार क्राइम बुलेटिन जारी करने और हत्या की हालिया घटनाओं को लेकर सरकार पर निशाना साधते रहते हैं.

इस पर डिप्टी CM ने कहा, ‘यह RJD की सरकार नहीं है, जहां अपराधियों को संरक्षण मिलता था. यहां जो भी गड़बड़ी करेगा, उसे जेल भेजा जाएगा या पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.’

तेजस्वी के हमलों पर दो टूक जवाब

पत्रकारों ने जब सम्राट चौधरी से पूछा कि JDU विधायक पन्ना लाल पटेल के भांजे और जीतन राम मांझी की नातिन की हत्या के बाद विपक्ष कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है, तो उन्होंने इसे ‘पारिवारिक विवाद’ बताते हुए कहा, “हर हत्या का संबंध क्राइम से नहीं जोड़ा जा सकता. कई बार पारिवारिक झगड़े में भी ऐसी घटनाएं होती हैं. लेकिन जब बात असली अपराध की आती है, तो हमारी पुलिस एक्शन लेने में पीछे नहीं रहती.”

“कट्टा दिखाओगे तो ठोक दिए जाओगे”

सम्राट चौधरी ने तनिष्क लूटकांड का उदाहरण देते हुए कहा, “उस केस में जितने भी लुटेरे थे, सबको पकड़ा गया, जेल भेजा गया और जिन लोगों ने हथियार ताने, उन पर एनकाउंटर तक हुआ. जो अपराध करेगा, पुलिस उसे छोड़ेगी नहीं—यह अब बिहार की सच्चाई है.”

विजय सिन्हा ने कहा—”ट्विटर बॉय हैं तेजस्वी”

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “जो ट्विटर पर क्राइम गिनते हैं, उन्हें ये देखना चाहिए कि हम उन घटनाओं पर कार्रवाई भी कर रहे हैं. घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण हो सकता है, लेकिन अगर उस पर सख्त एक्शन लिया जा रहा है तो यही सुशासन की पहचान है.”

RJD शासन में नरसंहार होते थे, अब कार्रवाई होती है

NDA सरकार का बचाव करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, “आज विपक्ष जंगलराज के पाप को छुपाने के लिए आंकड़े गिना रहा है. लेकिन जनता भूली नहीं है कि आरजेडी के समय में नरसंहार होते थे, अपराधियों को जाति देखकर मुआवजा मिलता था और वे मंत्रियों के घर में छिपाए जाते थे.”

About jagatadmin

Check Also

धनबाद में BJP नेता की बेटी ने किया प्रेम विवाह, लड़के की मां ने मांगी पुलिस सुरक्षा

अलकडीहा (धनबाद)। धनबाद के जोड़ापोखरा इलाके में रहने वाले एक भाजपा नेता की बेटी ने प्रेम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *