



बेगूसराय: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आयोजित TRE-3 शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग चल रही है। बेगूसराय में काउंसलिंग के दौरान तीन फर्जी शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। जांच में पता चला कि गिरफ्तार अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के निवासी थे, लेकिन फर्जी तरीके से बिहार का आधार कार्ड बनवाकर आरक्षण का लाभ लेते हुए नौकरी पाने की कोशिश कर रहे थे।



सर्टिफिकेट जांच में पकड़ी गई गड़बड़ी
जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार, शिक्षक भर्ती के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही थी। दस्तावेज़ों की जांच के दौरान संदेह होने पर जब आधार कार्ड की बारीकी से पड़ताल की गई, तो तीन अभ्यर्थी फर्जी पाए गए। इन लोगों ने आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर अपने पते को बिहार का दिखा दिया था।
फर्जीवाड़े का खुलासा होते ही पुलिस को सौंपी गई जिम्मेदारी
अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों फर्जी शिक्षकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने इनके खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
तीन गिरफ्तार अभ्यर्थियों की हुई पहचान
गिरफ्तार अभ्यर्थियों की पहचान पप्पू कुमार भारती, अखिलेश कुमार और शिव शंकर गोंड के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। इनके साथ दीपक कुमार नामक एक और शिक्षक अभ्यर्थी भी शामिल था, जो मौके से फरार होने में सफल रहा।
शिक्षा विभाग ने दी चेतावनी, जांच में रहेगी सख्ती
शिक्षा विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और काउंसलिंग प्रक्रिया में सख्त निगरानी रखने की बात कही है। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह की किसी भी गड़बड़ी को तुरंत पकड़ने के लिए काउंसलिंग के दौरान सतर्कता बरती जाएगी।
Jagatbhumi Just another WordPress site
